Apni Pathshala

आना सागर झील

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

आना सागर झील: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को आना सागर झील के वेटलैंड क्षेत्र में स्थित सात अजूबोंपार्क से प्रतिकृति संरचनाओं (Replica Structures) को छह महीनों के भीतर हटाने का निर्देश दिया।

आना सागर झील अजमेर, राजस्थान:

  • स्थान: यह कृत्रिम झील (Artificial Lake) राजस्थान राज्य के अजमेर शहर में स्थित है।
  • निर्माणकर्ता: इसका निर्माण अर्णोराजा (उपनाम – अणा) ने 1135 – 1150 ईस्वी के बीच करवाया था, जो पृथ्वीराज चौहान के दादा थे।
  • नामकरण: इसका नाम अर्णोराजा (अणा) के नाम पर रखा गया है।
  • निर्माण में योगदान: झील के जलग्रहण क्षेत्र (Catchments) का निर्माण स्थानीय लोगों की सहायता से किया गया था।
  • क्षेत्रफल: यह झील लगभग 13 किलोमीटर (8.1 मील) के क्षेत्र में फैली हुई है।
  • आकार और गहराई:
    • यह अजमेर की सबसे बड़ी झील है, जिसका जलग्रहण क्षेत्र (Catchment Area) 5 वर्ग किलोमीटर (9 वर्ग मील) है।
    • झील की अधिकतम गहराई 4 मीटर (14 फीट) है।
    • इसकी जल संग्रहण क्षमता 4,750,000 घन मीटर (6,210,000 घन गज) है।
  • निर्माण पर प्रतिबंध: राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने झील बेसिन के जलग्रहण क्षेत्रों में निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इतिहास:

  • दौलत बाग (Daulat Bagh): मुगल सम्राट जहाँगीर ने इस झील के किनारे दौलत बाग नामक बगीचा बनवाया था।
  • बरादरी (Baradari): शाहजहाँ ने बगीचे और झील के बीच पाँच मंडप (पवेलियन) बनवाए, जिन्हें बरादरी कहा जाता है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top