अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF) 11 सितंबर, 2024 को “टकराव से बचने और सतत विकास के लिए विचारशील संचार” विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन का आयोजन करेगा। यह अनूठा कार्यक्रम वीआईएफ, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
मुख्य भागीदार:
- सम्मेलन में 18 देशों के मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो वैश्विक संकटों से निपटने और मीडिया संस्थानों के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए बौद्ध शिक्षाओं को आधुनिक मीडिया व्यवहारों में कैसे शामिल किया जा सकता है, इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
बौद्ध मीडिया सम्मेलन का उद्देश्य:
- दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नैतिक पत्रकारिता को बढ़ावा देना, विचारशील संचार को प्रोत्साहित करना और पूरे एशिया में बौद्ध मीडिया पेशेवरों का एक नेटवर्क स्थापित करना है।
पहले सम्मेलन की सफलता:
- पहले सम्मेलन में 12 विभिन्न देशों के बौद्ध पत्रकारों और मीडिया दिग्गजों ने भाग लिया और मीडिया कार्यकलापों में बौद्ध सिद्धांतों को एकीकृत करने के लिए एक मजबूत आधारशिला रखी।
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (ICB):
- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (International Buddhist Confederation – IBC) एक वैश्विक संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म को बढ़ावा देना और दुनिया भर के बौद्ध समुदायों को एक मंच प्रदान करना है। यह संगठन बौद्ध धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देने, बौद्ध संस्कृति को संरक्षित करने और विभिन्न देशों के बौद्ध समुदायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।
विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF): एक संक्षिप्त परिचय
- विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF) एक भारतीय थिंक टैंक है जो स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन से प्रेरित है। VIF की स्थापना 1993 में हुई थी। यह संस्था भारत की विदेश नीति, रणनीतिक मामलों, और समाजिक मुद्दों पर शोध और विश्लेषण करती है। VIF का उद्देश्य भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करना और एक शांतिपूर्ण और समृद्ध विश्व के निर्माण में योगदान देना है।
Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/