Apni Pathshala

Generative AI केंद्र: श्रीजन

Download Today Current Affairs PDF

हाल ही में, इंडिया AI और मेटा ने IIT जोधपुर में Generative AI, श्रीजन केंद्र की स्थापना की घोषणा की है। यह केंद्र भारतीय तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Generative AI केंद्र के बारे में:

यह केंद्र ओपन-सोर्स AI का उपयोग करके और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) में संभावनाओं की खोज करके AI इनोवेटर्स और उद्यमियों की अगली पीढ़ी को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने का कार्य करेगा। इसके अंतर्गत किए गए शोध को AIसीटीई और कॉलेजों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से छात्रों के साथ साझा किया जाएगा।

मुख्य गतिविधियाँ:

  • श्रीजन केंद्र भारत भर में ओपन-सोर्स LLM को लागू करने के लिए युवा डेवलपर्स को शामिल करेगा।
  • हैकथॉन के माध्यम से स्वदेशी उपयोग के मामलों का पता लगाएगा।
  • चुनिंदा कॉलेजों, डेटा लैब्स, और ITI के लिए मास्टर ट्रेनिंग एक्टिवेशन कार्यशालाएँ आयोजित करेगा।
  • इसमें LLM की बुनियादी बातों से छात्रों को परिचित कराकर उनमें रुचि जगाने का प्रयास किया जाएगा।

उद्देश्य:

  • युवा डेवलपर्स की पहचान करना और ओपन सोर्स LLM के साथ प्रयोग करने वाले छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप के निर्माण में सहायता करना।
  • देश में स्वदेशी अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना।
  • अगले 3 वर्षों में 1 लाख युवा डेवलपर्स और उद्यमियों को AI कौशल में प्रशिक्षित करना।

मुख्य क्षेत्रों में नवाचार:

  • स्वास्थ्य सेवा
  • शिक्षा
  • कृषि
  • स्मार्ट शहर
  • स्मार्ट गतिशीलता
  • स्थिरता
  • वित्तीय और सामाजिक समावेशन

सहयोग: IIT जोधपुर के सीओई श्रीजन, जेनAI अनुसंधान और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों शैक्षणिक, सरकारी और उद्योग हितधारकों के साथ सहयोग करेगा।

वित्तपोषण: मेटा ने तीन वर्षों की अवधि में 750 लाख रुपये (दान के रूप में) तक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इंडिया AI IIT जोधपुर के सेंटर श्रीजन में स्थापित किए जा रहे सीओई में काम करने वाले शोधकर्ताओं का समर्थन करेगा।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top