Apni Pathshala

भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल बैठक

Download Today Current Affairs PDF

हाल ही में ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल की 10वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों पक्षों की ऊर्जा संक्रमण प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई और भारत-ईयू स्वच्छ ऊर्जा एवं जलवायु साझेदारी 2021-2024 के दूसरे चरण की उपलब्धियों की समीक्षा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  1. तकनीकी सहयोग और 51 गतिविधियां पूरी की गईं: दोनों पक्षों ने 9 क्षेत्रों में विभाजित 51 गतिविधियों में तकनीकी सहयोग के तहत संयुक्त पहल पूरी की।
  2. ग्रीन हाइड्रोजन सहयोग का खाका तैयार : भारत और ईयू ने ग्रीन हाइड्रोजन नीतियों, प्रौद्योगिकी, और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सहयोग की रूपरेखा बनाई।
  3. अंतरराष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन सम्मेलनों में भागीदारी :
    • ईयू और उसके सदस्य देशों ने भारत में आयोजित ग्रीन हाइड्रोजन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2024 में हिस्सा लिया।
    • भारत यूरोपीय हाइड्रोजन वीक 2024 का विशेष देश भागीदार बना।
  4. स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं पर दीर्घकालिक शोध प्रतिबद्धताएं : भारत-ईयू ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल के तहत स्वच्छ और हरित तकनीकों में संयुक्त अनुसंधान का समर्थन किया गया।
  5. तीसरे चरण (2025-2028) की कार्य योजना अपनाई गई : भारत-ईयू स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु साझेदारी के अगले चरण में पांच प्राथमिक क्षेत्रों पर गहन सहयोग होगा:
    • ग्रीन हाइड्रोजन
    • अपतटीय पवन ऊर्जा (Offshore Wind)
    • क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बिजली बाजार एकीकरण
    • ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट ग्रिड
    • ऊर्जा और जलवायु कूटनीति
  1. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में ईयू की भागीदारी : पैनल ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में ईयू और इसके सदस्य देशों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत किया।
  2. जी20 और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग पर जोर : भारत और ईयू ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए जी20 और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग को और गहरा करने पर सहमति जताई।

भारतईयू स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु साझेदारी:

परिचय:

  • यह साझेदारी 2016 में भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई थी।
  • इसका वित्त पोषण यूरोपीय संघ के पार्टनरशिप इंस्ट्रूमेंट के तहत किया जाता है और इसे भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन में PwC इंडिया, NIRAS A/S, EUROCHAMBRES, और Council on Energy, Environment and Water (CEEW) साझेदार हैं।

उद्देश्य:

  • स्वच्छ ऊर्जा और पेरिस समझौते के कार्यान्वयन में सहयोग को मजबूत करना।
  • जलवायु अनुकूल ऊर्जा स्रोतों, जैसे सौर और पवन ऊर्जा, को बढ़ावा देना।
  • ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency – EE), नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy – RE), और जलवायु परिवर्तन (Climate Change – CC) पर ध्यान केंद्रित करना।

प्रमुख क्षेत्र:

  1.  ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency):
    • ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ECBC): ऊर्जा कुशल इमारतों को बढ़ावा देना।
    • Nearly Zero Energy Building (nZEB): ऊर्जा की खपत को न्यूनतम स्तर तक लाना।
  1. नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy):
    • लार्जस्केल सोलर पीवी: बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा उत्पादन।
    • सोलर पीवी रूफटॉप: छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना।
    • अपतटीय पवन ऊर्जा (Offshore Wind): समुद्री क्षेत्रों में पवन ऊर्जा उत्पादन।
    • ऊर्जा भंडारण (Energy Storage): ऊर्जा संग्रहण के लिए नई तकनीकों का विकास।
    • ग्रीन हाइड्रोजन: स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का भविष्य।
  1. जलवायु परिवर्तन (Climate Change):
    • अनुकूलन (Adaptation): जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की तैयारी।
    • शमन (Mitigation): ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी।
    • कूलिंग और कोल्डचेन: ताप प्रबंधन और ठंडी आपूर्ति श्रृंखला के लिए उपाय।
    • ज्ञान प्रबंधन (Knowledge Management): जलवायु और ऊर्जा पर शोध और डेटा साझा करना।
  1. अन्य क्षेत्र:
    • स्मार्ट ग्रिड: उन्नत ऊर्जा वितरण प्रणाली।
    • सतत वित्त (Sustainable Finance): स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top