Apni Pathshala

इरुला जनजाति (Irula Tribe) | Ankit Avasthi Sir

Irula Tribe

Irula Tribe

संदर्भ:

तमिलनाडु के कन्नापट्टू में, इरुला परिवार जो पीढ़ियों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं, अब विस्थापन और अधिकारों की हानि का सामना कर रहे हैं, क्योंकि इनमें से लगभग आधे के पास कानूनी स्वामित्व या मान्यता नहीं है।

Irula Tribe:

स्थान जनजातीय स्थिति:

  • निवास क्षेत्र: नीलगिरी पर्वत, पश्चिमी घाट (मुख्यतः तमिलनाडु और केरल)
  • वर्गीकरण: तमिलनाडु में Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) में शामिल
  • जनजातीय स्थिति: तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी आदिवासी जनजाति

पहचान और नाम:

  • स्वपरिचय: एरलर (Erlar) या पूसारी (Poosari)
  • अन्य नाम (पड़ोसियों द्वारा): इरुला (Irula), एरलोल्लु (Eralollu), शिकारी, पुजारी

भाषा और धर्म:

  • भाषा: Irula — द्रविड़ भाषाओं (तमिल, कन्नड़) से संबंधित
  • धार्मिक विश्वास:
    • पैनथेयिस्ट — प्रकृति, वस्तुओं व मानव में आत्मा की उपस्थिति में विश्वास
    • मुख्य देवी: कन्नियम्मा — एक कुंवारी देवी जो नाग से जुड़ी है

पारंपरिक कार्य और आय के स्रोत

सांप पकड़ना और विष निकालना:

  • पारंपरिक ज्ञान से सांप की गंध, पैरों के निशान और मल से पहचान करते हैं
  • सांप को नुकसान पहुंचाए बिना पकड़ते और छोड़ते हैं

Irula Snake Catchers’ Industrial Cooperative Society:

  • भारत में एंटी-स्नेक वेनम (ASV) उत्पादन का प्रमुख स्रोत
  • भारत के कुल एंटी-वेनम उत्पादन का लगभग 80% ज़हर यही समाज उपलब्ध कराता है
  • अन्य पारंपरिक कार्य:
    • पारंपरिक चिकित्सा और हीलिंग
    • जंगलों से शहद, अगरबत्ती की राल (), ईंधन लकड़ी आदि का संग्रह

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top