Download Today Current Affairs PDF
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने दो-दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन (National Security Strategies Conference-2024) का उद्घाटन किया।
- गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इस अवसर पर पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की सिफारिशों को ट्रैक करने के लिए डैशबोर्ड का शुभारंभ किया, जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने विकसित किया है।
National Security Strategies Conference-2024 का उद्देश्य:
- इस दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों का समाधान ढूंढ़ने का रोडमैप तैयार करना है।
- सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित किया गया था।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर विचार-विमर्श:
- इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, युवा पुलिस अधिकारियों और विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का समाधान ढूंढ़ना है।
- वर्ष 2020 में आयोजित पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया था कि सम्मेलन को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के बारे में:
- राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की स्थापना वर्ष 1986 में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी।
- इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय पुलिस को सूचना प्रौद्योगिकी समाधान और अपराध से संबंधित सूचनाएं प्रदान कर पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी बनाना था।
- ब्यूरो की स्थापना राष्ट्रीय पुलिस आयोग (1977-1981) और गृह मंत्रालय के कार्य बल (1985) की सिफारिशों के आधार पर की गई थी।
NCRB की प्रमुख जिम्मेदारियाँ:
- यौन अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस (NDSO) : NCRB को यौन अपराधियों के राष्ट्रीय डेटाबेस (National Database of Sexual Offenders-NDSO) को बनाए रखने और नियमित रूप से इसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ साझा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- साइबर-अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल : ब्यूरो को ऑनलाइन साइबर-अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के तकनीकी और परिचालन प्रबंधन की केंद्रीय नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक बाल अश्लीलता, बलात्कार, या सामूहिक बलात्कार से जुड़े अपराधों के सबूत जैसे वीडियो क्लिप अपलोड कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- अंतर-प्रचलित आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS) :NCRB को Inter-operable Criminal Justice System (ICJS) के क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी भी दी गई है। यह प्रणाली, देश की आपराधिक न्याय प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए विभिन्न स्तंभों को जोड़ने का प्रयास करती है। इसमें पाँच मुख्य स्तंभ शामिल हैं:
- पुलिस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली के माध्यम से)
- फोरेंसिक लैब (ई-फोरेंसिक)
- न्यायालय (ई-कोर्ट)
- लोक अभियोजन (ई-अभियोजन)
- जेल प्रशासन (ई-जेल)
NCRB के प्रमुख प्रकाशन:
- क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट
- आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या रिपोर्ट
- जेल सांख्यिकी
- भारत में गुमशुदा महिलाएं और बच्चे
Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/