Apni Pathshala

UPI प्रोत्साहन योजना 2024-25: छोटे व्यापारियों और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा

संदर्भ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ‘कम मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन (व्यक्ति से व्यापारी – P2M) को बढ़ावा देने की प्रोत्साहन योजना’ को मंजूरी दी।

UPI प्रोत्साहन योजना:

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अनुमानित खर्च: ₹1,500 करोड़।

प्रोत्साहन संरचना:

  • बैंकों को ₹2,000 से कम के UPI लेनदेन पर 0.15% प्रोत्साहन मिलेगा।
  • हर तिमाही में बैंकों को बिना किसी प्रतिबंध के स्वीकृत दावा राशि का 80% भुगतान किया जाएगा।
  • शेष 20% भुगतान कुछ प्रदर्शन मानकों को प्राप्त करने पर निर्भर करेगा:
    • तकनीकी अस्वीकृति दर (Technical Decline Rate) 0.75% से कम होनी चाहिए।
    • सिस्टम का अपटाइम  99.5% से अधिक होना चाहिए।

लक्षित समूह:

  • यह योजना विशेष रूप से छोटे व्यापारियों के लिए बनाई गई है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के UPI भुगतान स्वीकार कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत व्यापारियों के लिए UPI लेनदेन पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।

UPI Incentive Scheme

UPI प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य:

  • स्वदेशी BHIM-UPI प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए UPI के माध्यम से ₹20,000 करोड़ का कुल लेनदेन मूल्य हासिल करना।
  • UPI का प्रसार– टियर 3 से 6 शहरों, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में निम्नलिखित नवाचारी उत्पादों के प्रचार द्वारा:
    • UPI 123PAY
    • ऑफलाइन भुगतान समाधान
  • एक मजबूत और सुरक्षित डिजिटल भुगतान ढांचा बनाना, जिसमें न्यूनतम तकनीकी अस्वीकृति हो।

UPI प्रोत्साहन योजना के लाभ:

  • साधारण नागरिकों के लिए लाभ: बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सहज भुगतान सुविधा।
  • छोटे व्यापारियों के लिए लाभ:
    • छोटे व्यापारी बिना किसी अतिरिक्त लागत के UPI सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
    • छोटे व्यापारी मूल्य-संवेदनशील होते हैं, इसलिए प्रोत्साहन उन्हें UPI भुगतान स्वीकार करने के लिए प्रेरित करेगा।
  • कम नकद अर्थव्यवस्था का समर्थन: लेनदेन को डिजिटल रूप में औपचारिक बनाकर और उसका लेखा-जोखा रखकर सरकार के कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण का समर्थन करना।
  • दक्षता में सुधार:
    • 20% प्रोत्साहन बैंकों के उच्च सिस्टम अपटाइम और कम तकनीकी अस्वीकृति बनाए रखने पर निर्भर है।
    • इससे नागरिकों के लिए चौबीसों घंटे भुगतान सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

उद्योग की चिंताएँ:

  • अपर्याप्त राशि की समस्या: डिजिटल भुगतान उद्योग का मानना है कि ₹1,500 करोड़ की राशि UPI प्रोसेसिंग लागत को बनाए रखने के लिए अपर्याप्त है।
  • उद्योग के अनुमान: पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन देने के लिए ₹4,000-₹5,000 करोड़ की आवश्यकता है।
  • विशेषज्ञों के सुझाव:
    • ₹40 लाख से अधिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए 25% का नियंत्रित MDR (Merchant Discount Rate) लागू करना।
    • छोटे व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं को जारी रखना।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top