Apni Pathshala

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की 16वीं सभा (16th Assembly of the International Renewable Energy Agency) | UPSC

16th Assembly of the International Renewable Energy Agency

16th Assembly of the International Renewable Energy Agency

संदर्भ:

हाल ही में 10 से 12 जनवरी, 2026 तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) की 16वीं सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समावेशी और सतत वैश्विक ऊर्जा संक्रमण एवं इसके उपयोग पर व्यापक चर्चा की गई।

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) की 16वीं सभा के मुख्य बिंदु:

  • थीम: “मानवता को सशक्त बनाना: साझा समृद्धि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा”।
  • उद्देश्य: वैश्विक ऊर्जा नीति को आकार देना और नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से आर्थिक विकास और समावेशिता को बढ़ावा देना।
  • प्रतिभागी: दुनिया भर से 1500 से अधिक मंत्री, अधिकारी, व्यवसायी और हितधारक शामिल हुए।
  • भारत की भूमिका: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारत की ओर से नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कृषि में सौर ऊर्जा के एकीकरण (PM-कुसुम योजना) जैसे प्रयासों का उल्लेख किया।
  • महत्व: यह वर्ष की पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बैठक थी, जो नवीकरणीय ऊर्जा को ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के लिए महत्वपूर्ण है। 

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA):

  • परिचय: अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) एक प्रमुख अंतर-सरकारी संगठन है जो देशों को उनके भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु लक्ष्यों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की ओर संक्रमण (Transition) में सहायता प्रदान करता है।
    • स्थापना: इसकी आधिकारिक स्थापना 26 जनवरी, 2009 को बॉन, जर्मनी में हुए एक सम्मेलन के दौरान की गई थी।
    • मुख्यालय: इसका मुख्यालय मसर सिटी, अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में स्थित है।
    • दर्जा: यह संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक पर्यवेक्षक (Observer) है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी नहीं है।
    • नीतिगत सहायता: यह सदस्य देशों को नवीकरणीय ऊर्जा नीतियों और निवेश के लिए रूपरेखा तैयार करने में मदद करता है।
    • तकनीकी ज्ञान: ऊर्जा संक्रमण के लिए आवश्यक डेटा, सर्वोत्तम अभ्यास (Best Practices) और तकनीकी मानक प्रदान करना।
    • वित्तीय सुगमता: विकासशील देशों में हरित परियोजनाओं के लिए कम लागत वाले वित्त पोषण (जैसे ETAF Platform) की सुविधा प्रदान करना।

प्रकाशन:

      • World Energy Transitions Outlook (WETO): यह रिपोर्ट 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऊर्जा मार्ग को रेखांकित करती है।
      • Renewable Capacity Statistics: वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का वार्षिक डेटा।
      • Renewable Energy and Jobs: इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों और सामाजिक प्रभावों का विश्लेषण।

संरचना:

      • सभा (Assembly): यह सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है, जिसमें सभी सदस्य देश शामिल होते हैं। इसकी बैठक प्रतिवर्ष जनवरी में अबू धाबी में होती है।
      • परिषद (Council): इसमें 21 निर्वाचित सदस्य होते हैं जिनका कार्यकाल दो वर्ष का होता है। यह सभा के निर्णयों के क्रियान्वयन की निगरानी करती है।

भारत:

    • भारत IRENA का एक संस्थापक सदस्य है।
    • भारत अपने ‘पंचामृत’ लक्ष्यों (2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म क्षमता) और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के माध्यम से IRENA के साथ मिलकर काम करता है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top