Apni Pathshala

भारत का वृहद भाषा मॉडल

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

भारत सरकार ने ₹10,370 करोड़ के IndiaAI मिशन के तहत स्वदेशी वृहद भाषा मॉडल (Large Language Model – LLM) विकसित करने का निर्णय लिया है। यह पहल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और भारत को वैश्विक AI नेतृत्व में आगे ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारत में AI सिस्टम विकास:

  • उद्देश्य: इस पहल का उद्देश्य एक घरेलू एआई सिस्टम बनाना है जो भारत की अद्वितीय संस्कृति, भाषाओं और आवश्यकताओं को समझे। यह सिस्टम स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिससे विशिष्ट चुनौतियों और अवसरों का समाधान किया जा सके।
  • समयसीमा: आधारभूत एआई मॉडल के विकास में 4-8 महीने का समय लगने की उम्मीद है।
  • सरकार की एआई कंप्यूट सुविधा: सरकार एक ऐसी सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है जो दुनिया भर में सबसे सस्ती एआई कंप्यूटिंग संसाधन प्रदान करेगी, जिससे अनुसंधान और विकास के लिए उच्च-प्रदर्शन वाले एआई उपकरणों को सुलभ बनाया जा सके।

संरचना:

  • सरकार ने 10 कंपनियों को चुना है जो 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) आपूर्ति करेंगी, जो एआई मॉडल विकास और मशीन लर्निंग टूल्स के लिए आवश्यक हैं।
  • GPUs जटिल कार्यों जैसे बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेसिंग और क्रिप्टोक्यूरेंसी माइनिंग के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनका उपयोग एआई मॉडल विकास को तेज़ करने में किया जाता है।
  • ओडिशा में एआई डेटा सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जो एआई अनुसंधान और प्रयोग के लिए प्रमुख हब के रूप में कार्य करेंगे।

लक्ष्य:

  • इस परियोजना का उद्देश्य संस्थानों और शोधकर्ताओं को एआई बुनियादी ढांचा प्रदान करके नवाचार को बढ़ावा देना है।
  • GPUs की उपलब्धता बड़े पैमाने पर मॉडल विकास को सक्षम करेगी, जिससे अस्थायी तरीकों की बजाय अधिक व्यवस्थित, डेटा-आधारित दृष्टिकोण अपनाए जाएंगे।
  • इस पहल से छात्रों, शोधकर्ताओं और संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे एआई में प्रगति हो सकेगी।

वृहद भाषा मॉडल (LLMs):

  1. परिभाषा: ये फाउंडेशन मॉडल्स हैं जो मानव भाषा को समझने और उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं।
  2. आधार: ये मॉडल गहरे अध्ययन (Deep Learning) तकनीकों पर आधारित होते हैं।
  3. कार्य: LLMs को टेक्स्ट जनरेशन, भाषा अनुवाद और सारांश बनाने जैसे कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है।
  4. सुसंगतता: ये मॉडल उत्पन्न किए गए पाठ को सुसंगत और संदर्भानुसार सही तरीके से प्रकट करने में सक्षम होते हैं।
  5. उपयोग: LLMs का उपयोग टेक्स्ट को समझने, जनरेट करने और विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।

भारत AI मिशन:

  • अगले पांच वर्षों में यह पहलें, जैसे IndiaAI कंप्यूट क्षमता, IndiaAI इनोवेशन सेंटर (IAIC), IndiaAI डेटासेट प्लेटफार्म, IndiaAI एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव, IndiaAI फ्यूचरसकील्स, IndiaAI स्टार्टअप फाइनेंसिंग, और Safe & Trusted AI को समर्थन प्रदान करेंगी।
  • उद्देश्य: भारत के AI नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल की स्थापना।
  • इन पहलों का उद्देश्य:
    • भारत को AI में वैश्विक नेतृत्व में एक प्रमुख स्थान दिलाना।
    • तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।
    • AI के नैतिक और जिम्मेदार तैनाती को सुनिश्चित करना।
    • समाज के सभी वर्गों में AI के लाभ को लोकतांत्रिक रूप से फैलाना।
 

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top