Download Today Current Affairs PDF
संदर्भ:
खंजर-XII अभ्यास: भारतीय सेना का दल भारत-किर्गिज़स्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास “खंजर-XII अभ्यास (KHANJAR-XII)” के 12वें संस्करण में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। यह अभ्यास 10 से 23 मार्च 2025 तक किर्गिज़स्तान में आयोजित किया जाएगा।
खंजर-XII अभ्यास (KHANJAR-XII) के बारे में:
- KHANJAR-XII भारत और किर्गिज़स्तान के बीच आयोजित एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, जो आतंकवाद-रोधी (Counter-Terrorism) और विशेष बल प्रशिक्षण (Special Forces Training) पर केंद्रित है।
- यह अभ्यास 2011 में शुरू हुआ और इसके बाद यह एक वार्षिक आयोजन बन गया, जो बारी-बारी से भारत और किर्गिज़स्तान में आयोजित होता है।
- भारतीय दल की ओर से पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेज) के सैनिक भाग लेते हैं और किर्गिज़स्तान की ओर से किर्गिज़ स्कॉर्पियन ब्रिगेड (Kyrgyz Scorpion Brigade) भाग लेती है।
खंजर-XII अभ्यास का उद्देश्य:
- सैन्य सहयोग को मजबूत करना: भारत और किर्गिज़स्तान के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाना।
- आतंकवाद-रोधी अभियानों में तालमेल बढ़ाना: आतंकवाद से निपटने के अभियानों और विशेष बलों की रणनीतियों में पारस्परिक तालमेल को बढ़ाना।
- उन्नत युद्ध कौशल विकसित करना: पर्वतीय युद्ध (Mountain Warfare), स्नाइपिंग, और क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट (निकटवर्ती युद्ध) के उन्नत युद्ध कौशल को विकसित करना।
- सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान: शहरी हस्तक्षेप (Urban Intervention), बंधक बचाव (Hostage Rescue), और जटिल भवन संचालन (Complex Building Operations) में सर्वोत्तम तकनीकों का आदान-प्रदान करना।
- अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों में समन्वय बढ़ाना: आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ बहुराष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों में बेहतर समन्वय स्थापित करना।