Apni Pathshala

खंजर-XII अभ्यास

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

खंजर-XII अभ्यास: भारतीय सेना का दल भारत-किर्गिज़स्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास “खंजर-XII अभ्यास (KHANJAR-XII)” के 12वें संस्करण में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। यह अभ्यास 10 से 23 मार्च 2025 तक किर्गिज़स्तान में आयोजित किया जाएगा।

खंजर-XII अभ्यास (KHANJAR-XII) के बारे में:

  • KHANJAR-XII भारत और किर्गिज़स्तान के बीच आयोजित एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, जो आतंकवाद-रोधी (Counter-Terrorism) और विशेष बल प्रशिक्षण (Special Forces Training) पर केंद्रित है।
  • यह अभ्यास 2011 में शुरू हुआ और इसके बाद यह एक वार्षिक आयोजन बन गया, जो बारी-बारी से भारत और किर्गिज़स्तान में आयोजित होता है।
  • भारतीय दल की ओर से पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेज) के सैनिक भाग लेते हैं और किर्गिज़स्तान की ओर से किर्गिज़ स्कॉर्पियन ब्रिगेड (Kyrgyz Scorpion Brigade) भाग लेती है।

खंजर-XII अभ्यास का उद्देश्य:

  1. सैन्य सहयोग को मजबूत करना: भारत और किर्गिज़स्तान के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाना।
  2. आतंकवाद-रोधी अभियानों में तालमेल बढ़ाना: आतंकवाद से निपटने के अभियानों और विशेष बलों की रणनीतियों में पारस्परिक तालमेल को बढ़ाना।
  3. उन्नत युद्ध कौशल विकसित करना: पर्वतीय युद्ध (Mountain Warfare), स्नाइपिंग, और क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट (निकटवर्ती युद्ध) के उन्नत युद्ध कौशल को विकसित करना।
  4. सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान: शहरी हस्तक्षेप (Urban Intervention), बंधक बचाव (Hostage Rescue), और जटिल भवन संचालन (Complex Building Operations) में सर्वोत्तम तकनीकों का आदान-प्रदान करना।
  5. अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों में समन्वय बढ़ाना: आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ बहुराष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों में बेहतर समन्वय स्थापित करना।

 

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top