Apni Pathshala

माउंट कनलाओन (Mount Kanlaon)

संदर्भ:

फिलीपींस के माउंट कनलाओन (Mount Kanlaon), एक स्ट्रैटोवोल्केनो, में हाल ही में विस्फोट हुआ, जिससे 4,000 मीटर ऊंचा राख का गुबार उठा। इस कारण कई क्षेत्रों में स्कूल बंद कर दिए गए और निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

  • यह कुछ महीनों में दूसरी बड़ी घटना है, जो प्रशांत रिंग ऑफ फायर में स्थित इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता को फिर से उजागर करती है।

माउंट कनलाओन (Mount Kanlaon) के बारे में:

  1. क्या है: माउंट कानलाओन (Mount Kanlaon) एक सक्रिय एंडेसाइटिक स्ट्रैटोवोल्केनो (Andesitic Stratovolcano) है।
  2. स्थिति: यह फिलीपींस देश के नेग्रोस द्वीप पर स्थित है, और नेग्रोस ऑक्सिडेंटल तथा नेग्रोस ओरिएंटल प्रांतों की सीमा पर फैला हुआ है।
  3. ऊँचाई (Elevation):
    • इसकी ऊँचाई 2,465 मीटर है।
    • यह विसाया क्षेत्र (Visayas) की सबसे ऊँची चोटी है।
    • यह विश्व की 42वीं सबसे ऊँची द्वीपीय चोटी भी है।
  4. शासन नियंत्रण (Governing Nation): यह ज्वालामुखी और इसके आसपास के संरक्षित क्षेत्रों का प्रबंधनफिलीपींस गणराज्य (Republic of the Philippines) द्वारा किया जाता है।
  5. मुख्य विशेषताएँ:
    • इसमें लुगुड क्रेटर (Lugud Crater) और मारगाजा कैल्डेरा (Margaja Caldera) शामिल हैं, जिसमें एक मौसमी क्रेटर झील भी बनती है।
    • यह कानलाओन नेचुरल पार्क (Kanlaon Natural Park) का हिस्सा है, जो 24,500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है।
    • यहाँ मैम्बुकल हॉट स्प्रिंग्स (Mambukal Hot Springs) जैसे भूतापीय (Geothermal) स्रोत भी मौजूद हैं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top