Apni Pathshala

भारत में डीप टेक स्टार्ट-अप्स (Deep Tech Start-Ups in India)

Deep Tech Start-Ups in India

संदर्भ:

हाल ही में एक अध्ययन में यह सामने आया है कि सार्वजनिक वित्तपोषित अनुसंधान एवं विकास (R&D) संस्थानों से गहरी तकनीक (Deep Tech) के लिए संस्थागत सहयोग (institutional support) में बड़ी खामियाँ हैं, जो इन तकनीकों के इनक्यूबेशन और बड़े स्तर पर विस्तार (scaling) में बाधा बन रही हैं।

अध्ययन के प्रमुख निष्कर्ष:

  • कमज़ोर औद्योगिक सहयोग:
    • केवल 15% संस्थाएँ विदेशी उद्योगों के साथ सहयोग करती हैं।
    • इससे वैश्विक साझेदारियों की तत्काल आवश्यकता उजागर होती है।
  • सुविधाओं तक सीमित पहुंच:
    • आधी से अधिक संस्थाएँ अपने शोध बुनियादी ढांचे को बाहरी शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए नहीं खोलतीं।
    • इससे ज्ञान साझा करने और नवाचार की संभावनाएँ घट जाती हैं।
  • सीमित इनक्यूबेशन समर्थन:
    • चार में से केवल एक सार्वजनिक वित्तपोषित R&D संस्था स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन समर्थन देती है।
    • डीप टेक स्टार्टअप्स को समर्थन और भी कम है — छह में से केवल एक संस्था ही ऐसी पहल में भाग लेती है।

अध्ययन के मापदंड:

  • सर्वे की पद्धति:
    • विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं से एक विस्तृत प्रश्नावली के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई।
    • कुल 62 मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
      • R&D (अनुसंधान एवं विकास) व्यय
      • युवा वैज्ञानिकों की संख्या
      • दायर किए गए पेटेंट
      • विकसित की गई तकनीकें
      • महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी
      • डीप ओशन मिशन व नेशनल क्वांटम मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियानों में योगदान
    • अधिकार क्षेत्र से बाहर:
      • रणनीतिक क्षेत्र (जैसे रक्षा, अंतरिक्ष, और परमाणु ऊर्जा) की प्रयोगशालाओं को उनकी संवेदनशील प्रकृति के कारण अध्ययन से बाहर रखा गया।

R&D व्यय (2020–21):

  • केंद्र सरकार का कुल अनुसंधान एवं विकास व्यय: ₹55,685 करोड़
  • रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर, प्रमुख वैज्ञानिक एजेंसियों का व्यय: ₹24,587 करोड़
  • लगभग 25% संस्थानों ने अपनी 75%-100% बजट राशि अनुसंधान और विकास पर खर्च की।

डीप टेक स्टार्टअप्स से संबंधित प्रयास:

  • राष्ट्रीय डीप टेक स्टार्टअप नीति (NDTSP):
    • उद्देश्य: भारत की डीप टेक इकोसिस्टम को मजबूत करना और अनुसंधान-आधारित नवाचार को बढ़ावा देना।
    • प्रमुख फोकस:
      • आर्थिक सुरक्षा
      • ज्ञान आधारित विकास
      • नैतिक नवाचार
    • क्वांटम कंप्यूटिंग और डीप टेक नवाचार:
      • भारत क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
      • स्टार्टअप QpiAI ने उन्नत क्वांटम सिस्टम्स लॉन्च किए हैं।
    • राष्ट्रीय क्वांटम मिशन का योगदान: डीप टेक स्टार्टअप्स को जीवन विज्ञान (Life Sciences), दवा खोज, और टिकाऊ समाधान जैसे क्षेत्रों में समर्थन प्रदान कर रहा है।

सिफारिशें:

  • प्रयोगशालाओं को अपने प्रदर्शन का डेटा विश्लेषण करना चाहिए।
  • सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना आवश्यक है।
  • प्रयोगशालाओं को अपने कार्यादेश (mandate) को विकसित भारत के उद्देश्यों से जोड़ना चाहिए।
  • विशेष ध्यान महत्वपूर्ण तकनीकों (critical technologies) पर देना चाहिए।
  • उद्योगों के साथ साझेदारी को प्राथमिकता देनी चाहिए।
  • सार्वजनिक वित्तपोषित अनुसंधान संगठनों के बीच आपसी सहयोग भी जरूरी है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top