Apni Pathshala

भाशिनी और क्रिस (BHASHINI and CRIS) | UPSC Preparation

BHASHINI and CRIS

BHASHINI and CRIS

BHASHINI and CRIS –

संदर्भ:

BHASHINI (भारत भाषा इंटरफेस) और CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने एक साझा समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय रेल के लिए अगली पीढ़ी के बहुभाषी एआई समाधान विकसित करना है।

सहयोग:

CRIS (Centre for Railway Information Systems) और BHASHINI के बीच सहयोग से अब National Train Enquiry System (NTES) और RailMadad जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर 22 भारतीय भाषाओं में सेवा उपलब्ध होगी। इस पहल का उद्देश्य देश के करोड़ों नागरिकों को उनकी मातृभाषा में रीयलटाइम जानकारी और सहायता प्रदान करना है।

एकीकृत की जा रही प्रमुख भाषिणी तकनीकें:

  • स्वचालित भाषण पहचान (ASR) – कई भारतीय भाषाओं में रियलटाइम वॉइसटूटेक्स्ट रूपांतरण को संभव बनाता है।
  • पाठसेपाठ अनुवाद (Text-to-Text Translation) – रेलवे अपडेट्स व सेवाओं का तुरंत अनुवाद करता है।
  • पाठसेभाषण (TTS) – टेक्स्ट को प्राकृतिक आवाज़ में भाषण में परिवर्तित करता है।
  • ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) – छपी हुई सामग्री को डिजिटाइज़ कर स्थानीय भाषाओं में पहचान करने में सहायक है, जिसका उपयोग कियोस्क और काउंटरों पर किया जाएगा।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top