Apni Pathshala

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) | Apni Pathshala

International Space Station

International Space Station

International Space Station – 

संदर्भ:

हाल ही में Axiom-4 मिशन के तहत भारत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक सफलतापूर्वक यात्रा की। वे न केवल ISS तक पहुँचने वाले पहले भारतीय बने, बल्कि राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं।

Axiom Mission 4 (Ax-4): परिचय

  • Ax-4 Axiom Space द्वारा संचालित चौथा निजी मानव अंतरिक्ष मिशन है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना और सूक्ष्म गुरुत्व में उन्नत अनुसंधान करना है।

शामिल संगठन:

  • Axiom Space – मिशन आयोजक
  • NASA – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मेज़बान
  • SpaceX – लॉन्च वाहन (Falcon 9) और ड्रैगन कैप्सूल का प्रदाता

प्रक्षेपण स्थल समय:

  • लॉन्च पैड: LC-39A, कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा
  • लॉन्च तिथि: 25 जून 2025
  • मिशन अवधि: लगभग 14 दिन, ISS पर रहने की योजना

उद्देश्य:

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा देना
  • माइक्रोग्रैविटी में अनुसंधान, जैसे:
    • सूक्ष्म जैवविज्ञान
    • कृत्रिम बुद्धिमत्ता
    • सामग्री विज्ञान
    • कृषि तकनीक

चालक दल के सदस्य:

  • पेगी व्हिटसन (USA)
  • शुभांशु शुक्ला (India)
  • स्लावोज़ उज़्नान्स्की (Poland)
  • टिबोर कापू (Hungary)

ISS क्या है?

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) अब तक का सबसे बड़ा मानव निर्मित अंतरिक्ष ढांचा है।
  • इसे 20 नवंबर 1998 को लॉन्च किया गया था।
  • यह अंतरिक्ष में मानव आवास के रूप में कार्य करता है और 2011 से लगातार आबाद है।

सहभागी देश:

  • NASA (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • Roscosmos (रूस)
  • ESA (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी), JAXA (जापान), CSA (कनाडा)

कक्षा गति:

  • कक्षा: पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर
  • गति (Speed): लगभग 28,000 किलोमीटर/घंटा
  • पृथ्वी की एक परिक्रमा हर 90 मिनट में पूरी करता है।

उद्देश्य:

  • अंतरिक्ष और सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (microgravity) पर अनुसंधान
  • नवीन वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना
  • मानव अंतरिक्ष यात्रा की तैयारी व तकनीकी परीक्षण
  • वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का महत्व:

  1. वैश्विक सहयोग का प्रतीक– ISS अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और शांति का एक सफल उदाहरण है, जहाँ कई देश मिलकर काम करते हैं।
  2. लंबी अंतरिक्ष यात्राओं का परीक्षण केंद्र– यह स्टेशन मंगल और चंद्रमा जैसे मिशनों के लिए आवश्यक दीर्घकालिक अंतरिक्ष यात्राओं की तैयारी में सहायक है।
  3. स्पेस मेडिसिन में शोध– माइक्रोग्रैविटी में शोध से अल्जाइमर, पार्किंसन और कैंसर जैसी बीमारियों को समझने और इलाज की दिशा में मदद मिलती है।
  4. मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण– ISS ने अंतरिक्ष यात्रियों को भविष्य की गहन अंतरिक्ष यात्राओं के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और अनुभव प्रदान किया है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top