Apni Pathshala

BIMSTEC पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2025 (BIMSTEC Ports Conclave 2025) | Apni Pathshala

BIMSTEC Ports Conclave 2025

BIMSTEC Ports Conclave 2025

संदर्भ:

द्वितीय BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) पोर्ट्स कॉन्क्लेव का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किया गया।

BIMSTEC Ports Conclave 2025: प्रमुख तथ्य

स्थान एवं अवधि: दो दिवसीय BIMSTEC पोर्ट्स कॉन्क्लेव विशाखापत्तनम पोर्ट प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

तिथि: 14–15 जुलाई 2025

थीम: Blue Economy, Innovation and Sustainable Partnerships (नीली अर्थव्यवस्था, नवाचार और सतत साझेदारी)

सदस्य देशों की भागीदारी: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के पोर्ट प्राधिकरणों एवं मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुख्य उद्देश्य:

  • हाल ही में हस्ताक्षरित BIMSTEC Agreement on Maritime Transport Cooperation (AMTC) को क्रियान्वित करना
  • बंदरगाह-आधारित विकास पर संवाद को बढ़ावा देना
  • समुद्री व्यापार, लॉजिस्टिक्स, क्रूज़ पर्यटन और कौशल विकास में गहन एकीकरण को बढ़ावा देना

प्रमुख पहल: BIMSTEC Sustainable Maritime Transport Centre की स्थापना की जाएगी, जो कि Indian Ocean Centre of Excellence for Sustainable Maritime Transport (IOCE-SMarT), मुंबई के तहत कार्य करेगा।

BIMSTEC पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2025: प्रमुख तथ्य

प्रतिभागी देश एवं संस्थाएं:

  • BIMSTEC सदस्य देश: भारत, बांग्लादेश, भूटान, थाईलैंड, म्यांमार, श्रीलंका और नेपाल
  • प्रतिभागी:
    • परिवहन और पोर्ट्स मंत्री
    • वरिष्ठ सरकारी अधिकारी
    • शिपिंग कॉर्पोरेशनों और लॉजिस्टिक्स कंपनियों के प्रतिनिधि
    • पोर्ट ट्रस्ट्स
    • एशियाई विकास बैंक (ADB) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ

 

एजेंडा:

  • BIMSTEC क्षेत्र में समुद्री विकास को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेश और अवसंरचनात्मक साझेदारियों को प्रोत्साहित करना।
  • कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट कॉरिडोर को तेजी से पूरा करने पर चर्चा – जो कोलकाता पोर्ट को म्यांमार के सिटवे पोर्ट से जोड़ेगा।
  • तटीय पर्यटन सर्किट और हेरिटेज क्रूज़ लाइन को पहचानने और बढ़ावा देने की योजना।
  • ग्रीन एनर्जी, सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स, और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए नीली अर्थव्यवस्था को सशक्त करना।
  • ग्रीन हाइड्रोजन, डिकार्बोनाइजेशन पाथवे, स्मार्ट लॉजिस्टिक कॉरिडोर, SEZs, और पोर्ट-लिंक्ड औद्योगिकीकरण पर गहन विचार-विमर्श।

BIMSTEC: एक परिचय

स्थापना:

  • वर्ष 1997 में बैंकॉक डिक्लरेशन पर हस्ताक्षर के साथ गठित हुआ।

उद्देश्य:

  • आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, और विज्ञान, प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना।
  • दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के बंगाल की खाड़ी से जुड़े देशों को एकजुट करना।

प्रारंभिक सदस्य (1997): बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड

मुख्य उद्देश्य:

  • आर्थिक विकास में सहयोग
  • सामाजिक और तकनीकी प्रगति को समर्थन
  • विज्ञान, तकनीक, परिवहन, ऊर्जा, पर्यटन, मत्स्य पालन और कृषि जैसे क्षेत्रों में साझा विकास को प्रोत्साहन

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top