Apni Pathshala

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 Out

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 Out

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 17 जुलाई 2025 को सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अंतर्गत सहायक इंजीनियर और सहायक केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 Out Overview 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा 17 जुलाई 2025 को सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अंतर्गत सहायक इंजीनियर और सहायक केमिस्ट पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। कुल 1050 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी, जिनमें विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं एवं रसायन विज्ञान विषय के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया संविदा आधारित होगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) या टेबल आधारित परीक्षा (TBT) और दस्तावेज़ सत्यापन चरण शामिल होंगे। इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रारंभिक और अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा अलग से सूचित की जाएगी।

भर्ती बोर्ड का नाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)

विभाग

सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED)

भर्ती का नाम

सहायक इंजीनियर और सहायक केमिस्ट भर्ती 2025

कुल पदों की संख्या

1050 पद

भर्ती का प्रकार

संविदा (Contract Basis)

वेतनमान / स्टाइपेंड

₹13,150/- से ₹16,900/- प्रतिमाह

आवेदन मोड

ऑनलाइन

आवेदन प्रारंभ तिथि

जल्द घोषित की जाएगी

आवेदन अंतिम तिथि

जल्द घोषित की जाएगी

चयन प्रक्रिया 

CBT/TBT और दस्तावेज़ सत्यापन

आधिकारिक वेबसाइट

https://rssb.rajasthan.gov.in

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Vacancies Details 2025

RSSB द्वारा जारी सहायक इंजीनियर/केमिस्ट भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 1050 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों को विभिन्न तकनीकी और रसायन विज्ञान की योग्यताओं के आधार पर विभाजित किया गया है। सबसे अधिक पद सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा होल्डर्स, IT विशेषज्ञ और रसायन विज्ञान में M.Sc. धारकों को भी इस भर्ती में शामिल किया गया है। नीचे दी गई तालिका में पदों का वर्गीकरण स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है:

पद का नाम

कुल पद

बी.ई. सिविल इंजीनियर

553

बी.ई. मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल

184

डिप्लोमा सिविल इंजीनियर

138

डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल

46

IT एक्सपर्ट

74

सहायक केमिस्ट

55

कुल

1050

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Eligibility Criteria 2025

RSSB द्वारा सहायक इंजीनियर और सहायक केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य आवश्यक मानदंड तय किए गए हैं। अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व सभी मानदंडों को जानना आवश्यक है, जिससे उनकी पात्रता सुनिश्चित हो सके। नीचे पात्रता से जुड़ी सभी जानकारियाँ स्पष्ट रूप से दी गई हैं:

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधार मानकर)
  • आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

बी.ई. सिविल इंजीनियर

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech (Civil Engineering)

बी.ई. मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

B.E./B.Tech (Mechanical या Electrical Engineering)

डिप्लोमा सिविल इंजीनियर

राज्य सरकार या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil Engineering में डिप्लोमा

डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

संबंधित विषय में डिप्लोमा

IT एक्सपर्ट

B.E./B.Tech (Computer Science/IT) या MCA

सहायक केमिस्ट

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc. (Chemistry)

Note: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। भर्ती परीक्षा में राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही आरक्षण और आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Application Fee 2025

RSSB सहायक इंजीनियर और केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग‑अलग निर्धारित किया गया है। यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई‑मित्र कियोस्क के माध्यम से शुल्क जमा करा सकते हैं। नीचे तालिका में श्रेणीवार शुल्क का विवरण दिया गया है:

श्रेणी

आवेदन शुल्क (₹ में)

सामान्य / ओबीसी (क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस

₹600

ओबीसी (नॉन‑क्रीमी लेयर) / एमबीसी

₹400

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति

₹400

दिव्यांगजन (PwD)

₹400

Note: एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Application Process 2025

RSSB सहायक इंजीनियर और सहायक केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। नीचे आवेदन प्रक्रिया को सरल और स्पष्ट बिंदुओं में समझाया गया है:

  • सबसे पहले उम्मीदवार https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment Advertisement” सेक्शन में जाएं।
  • “सहायक इंजीनियर और केमिस्ट भर्ती 2025” अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • सबसे पहले राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन करें।
  • यदि आपके पास SSO ID नहीं है, तो sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एक नया यूजर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड में दिए गए “Recruitment Portal” विकल्प को चुनें।
  • “Apply Now” पर क्लिक करके संबंधित भर्ती फॉर्म को भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियाँ जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर और पता सही-सही भरें।
  • अपने पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करें।
  • दस्तावेज़ तय प्रारूप (JPEG या PDF) और साइज सीमा के अनुसार ही अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क को श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • शुल्क भुगतान से पहले सभी जानकारी का सावधानीपूर्वक मिलान करें और जरूरत हो तो सुधार करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी और फीस रसीद अपने पास सुरक्षित रखें।

FAQs: RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025

प्रश्न 1: RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 के अंतर्गत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1050 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा धारक, आईटी विशेषज्ञ और रसायन विज्ञान में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए अवसर शामिल हैं।

प्रश्न 2: RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित है?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

प्रश्न 3: RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन दो चरणों में किया जाएगा — पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी और दूसरा चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान और विषय संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

प्रश्न 4: RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले RSSB की आधिकारिक साइट पर जाकर SSO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हुए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा।

Trending Articles 

Rajasthan Police SI/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 Notification Out

RSMSSB कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2025 Short Notice

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी

SSC Selection Post Phase‑13 परीक्षा तिथि 2025 जारी

NVS Non‑Teaching Various Post Result 2025

RSMSSB Informatics Assistant अंतिम परिणाम 2023 Out

RPSC School Lecturer (School Edu.) 2024 Provisional Answer Key Out

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 Out

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Out

Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Out

HSSC CET Group C Admit Card 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top