Apni Pathshala

भारत NCX 2025 (Bharat NCX 2025) | Ankit Avasthi Sir

Bharat NCX 2025

 

Bharat NCX 2025

संदर्भ:

हाल ही में भारत NCX 2025 साइबर सुरक्षा अभ्यास का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। यह अभ्यास देश की साइबर सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने, सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों के बीच समन्वय बढ़ाने तथा उभरते डिजिटल खतरों से निपटने की तैयारी को परखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

Bharat NCX 2025:

मुख्य उद्देश्य

  • भारतीय साइबर स्पेस की संचालनिक (operational) तैयारी को बेहतर बनाना,
  • लाइव सिमुलेशन (Live Simulations) औररणनीतिक अभ्यासों (Strategic Drills) के माध्यम से।

थीम (Theme): “भारतीय साइबर स्पेस की संचालनिक तैयारी को मजबूत बनाना”

नोडल एजेंसियाँ

  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय
  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय

रणनीतिक लक्ष्य (Strategic Goal)

  • साइबर खतरों को रोकने की क्षमता को बढ़ाना
  • कमज़ोरियों को कम करना
  • राष्ट्रीय ढांचे (Critical Infrastructure) पर हुए साइबर हमलों के बाद शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित करना

मुख्य विशेषताएँ (Key Features)

रणनीतिक नेतृत्व की भागीदारी: STRATEX अभ्यास में देश के शीर्ष नेतृत्व को साइबर संकट की सिमुलेटेड स्थितियों से निपटने में शामिल किया जाता है, ताकि वास्तविक समय निर्णय लेने की क्षमता बढ़ सके।

सरकारीनिजी क्षेत्र सहयोग (Public-Private Collaboration)

  • CISO कॉन्क्लेवऔर स्टार्टअप प्रदर्शनी के माध्यम से
  • नवाचार (Innovation) औरभागीदारी (Collaboration) को प्रोत्साहन मिलता है,
  • जिससे एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र (Digital Ecosystem) का निर्माण होता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top