Bharat NCX 2025
संदर्भ:
हाल ही में भारत NCX 2025 साइबर सुरक्षा अभ्यास का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। यह अभ्यास देश की साइबर सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने, सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों के बीच समन्वय बढ़ाने तथा उभरते डिजिटल खतरों से निपटने की तैयारी को परखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
Bharat NCX 2025:
मुख्य उद्देश्य
- भारतीय साइबर स्पेस की संचालनिक (operational) तैयारी को बेहतर बनाना,
- लाइव सिमुलेशन (Live Simulations) औररणनीतिक अभ्यासों (Strategic Drills) के माध्यम से।
थीम (Theme): “भारतीय साइबर स्पेस की संचालनिक तैयारी को मजबूत बनाना”
नोडल एजेंसियाँ
- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय
- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
रणनीतिक लक्ष्य (Strategic Goal)
- साइबर खतरों को रोकने की क्षमता को बढ़ाना
- कमज़ोरियों को कम करना
- राष्ट्रीय ढांचे (Critical Infrastructure) पर हुए साइबर हमलों के बाद शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित करना
मुख्य विशेषताएँ (Key Features)
रणनीतिक नेतृत्व की भागीदारी: STRATEX अभ्यास में देश के शीर्ष नेतृत्व को साइबर संकट की सिमुलेटेड स्थितियों से निपटने में शामिल किया जाता है, ताकि वास्तविक समय निर्णय लेने की क्षमता बढ़ सके।
सरकारी–निजी क्षेत्र सहयोग (Public-Private Collaboration)
- CISO कॉन्क्लेवऔर स्टार्टअप प्रदर्शनी के माध्यम से
- नवाचार (Innovation) औरभागीदारी (Collaboration) को प्रोत्साहन मिलता है,
- जिससे एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र (Digital Ecosystem) का निर्माण होता है।