Apni Pathshala

ईरान-E3 परमाणु वार्ता (Iran-E3 Nuclear Talks) | UPSC Preparation

Iran-E3 Nuclear Talks

Iran-E3 Nuclear Talks

Iran-E3 Nuclear Talks – 

संदर्भ:

संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों की धमकियों और अमेरिका-इज़राइल के हमलों के बीच, ईरान ने इस्तांबुल में E3 देशों (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) के साथ खुले परमाणु वार्तालाप किए।

E3 के साथ ईरान की वार्ता पर विवरण:

संघर्ष के बाद पहली उच्चस्तरीय बैठक:

  • जून 2025 में ईरान, इज़राइल और अमेरिका के बीच हुए संघर्ष के बाद, इस्तांबुल में हुई यह बैठक ईरान और E3 (ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी) के बीच पहली औपचारिक कूटनीतिक बातचीत थी।

मुख्य मुद्दे जिन पर चर्चा हुई:

  • प्रतिबंधों से राहत (Sanctions Relief)
  • ईरान का यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम (Uranium Enrichment Program)
  • JCPOA (Joint Comprehensive Plan of Action) के तहत स्नैपबैक मैकेनिज्म के संभावित लागू होने पर चर्चा

स्नैपबैक मैकेनिज्म क्या है?

  • यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत ईरान द्वारा परमाणु समझौते के उल्लंघन पर तुरंत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध पुनः लागू किए जा सकते हैं,
  • इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति को दरकिनार किया जा सकता है

ईरान की स्थिति:

  • ईरान ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए यूरेनियम संवर्धन के अपने अधिकार को गैरपरक्राम्य (non-negotiable) बताया।
  • ईरान ने हालिया संघर्ष और ‘स्नैपबैक’ की धमकियों को लेकर E3 के रुख की आलोचना की।

आगे की योजना:

  • दोनों पक्षों ने वार्ता जारी रखने और आगे परामर्श करने पर सहमति व्यक्त की है

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top