Apni Pathshala

Apna Ghar पहल (Apna Ghar initiative) | Ankit Avasthi Sir

Apna Ghar initiative

Apna Ghar initiative

Apna Ghar initiative – 

संदर्भ:

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में अपना घर नामक एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान ट्रक चालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को सुनिश्चित करना है।

“Apna Ghar” पहल के बारे में

उद्देश्य (Objective):

  • लंबी यात्राओं के दौरान ट्रक ड्राइवरों के जीवन की गुणवत्ता सुधारना।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों परस्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक विश्राम स्थल उपलब्ध कराना।

नोडल मंत्रालय: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas)

क्रियान्वयन: इस पहल को सरकारी तेल विपणन कंपनियाँ (OMCs) अपने खुदरा पेट्रोल पंपों पर निर्मित और प्रबंधित करती हैं।

मुख्य विशेषताएँ (Key Features):

प्रस्तावित संख्या: वर्तमान में 368 इकाइयाँ चालू, जिनमें 4,611 बिस्तर हैं।

  • लक्ष्य:मार्च 2027 तक 1,000 इकाइयाँ राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े ईंधन स्टेशनों पर स्थापित करना।
  • उपलब्ध सुविधाएँ:
    • डॉरमेटरी (साझा आवास)
    • रेस्तरां या ढाबा
    • साफ़-सुथरे शौचालय और स्नान क्षेत्र
    • स्वयं खाना पकाने की सुविधा
    • स्वच्छ पीने का पानी
  • तकनीकी एकीकरण (Tech Integration):
    • अपना घरमोबाइल एप्लिकेशनके माध्यम से: बुकिंग, उपयोगकर्ता पंजीकरण, ड्राइवरों से फीडबैक और संवाद
  • यूज़रफ्रेंडली डिज़ाइन:
    • ट्रक चालकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
    • मोबाइल ऐप के डेटा और ड्राइवरों की प्रतिक्रिया के आधार पर सुविधाओं को अनुकूलित किया गया है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top