Apni Pathshala

रुद्रास्त्र (Rudrastra) | Ankit Avasthi Sir

Rudrastra

Rudrastra

संदर्भ:

भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रास्त्र का सफल परीक्षण रन कर एक नया मील का पत्थर हासिल किया है।

(Rudrastra) रुद्रास्त्र के बारे में:
  • परिचय– यह भारतीय रेलवे द्वारा बनाई गई एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है, जिसमें छह BOXN रेक को जोड़कर एक साथ भारी मात्रा में सामान ढोने की क्षमता है।
  • BOXN रेक– इसका अर्थ है Bogies Open High Sided with Air Brakes (N – Improved Design)। ये ब्रॉड-गेज खुले वैगन होते हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर और अन्य खनिज जैसे थोक सामान ढोने में होता है।

मुख्य विशेषताएं –

  • लंबाई– लगभग 5 किलोमीटर
  • संरचना– 7 लोकोमोटिव, 354 वैगन, 6 खाली BOXN रेक को जोड़कर
  • दूरी– 200 किमी
  • समय– 5 घंटे में, औसत गति 40 किमी/घंटा
  • मार्ग– गंजख्वाजा (उत्तर प्रदेश) से सोननगर (झारखंड) तक समर्पित माल गलियारे (DFC) और फिर भारतीय रेलवे की सामान्य पटरियों पर
  • उद्देश्य– कोयला और अन्य थोक वस्तुओं का कुशल परिवहन

महत्व –

  • भारतीय रेलवे कीभारीढुलाई क्षमता और विभागीय समन्वय का प्रदर्शन।
  • तेज और बड़े पैमाने पर माल परिवहनकी दिशा में एक कदम, जिससे पटरियों पर अधिक ट्रेनों के लिए जगह बनेगी और जाम कम होगा।
  • छह रेक को अलग-अलग चलाने की बजाय एक साथ चलाने सेसमय, श्रम और परिचालन लागत में बचत।
  • माल ढुलाई क्षमता और ट्रैक उपयोगमें सुधार।
  • भारत कीलॉजिस्टिक दक्षता और ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top