PMUY
संदर्भ:
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लक्षित एलपीजी सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए ₹12,000 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के बारे में:
- परिचय – यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) की एक प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत मई 2016 में हुई थी।
- उद्देश्य – गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना, ताकि स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़े और घर के अंदर धुएँ से होने वाले प्रदूषण में कमी आए।
पात्रता –
- वयस्क महिला, जिसके घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन न हो, और जो निम्नलिखित में से किसी श्रेणी में आती हो:
- सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना (SECC) 2011 में चिन्हित गरीब परिवार
- एससी/एसटी परिवार
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थी
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) परिवार
- वनवासी, अत्यंत पिछड़े वर्ग (MBC)
- चाय एवं पूर्व-चाय बागान जनजाति
- नदी द्वीप निवासी
- अगर उपरोक्त सूची में नाम नहीं है, तो 14-बिंदु का स्वयं–घोषणा पत्र देकर गरीब होने का प्रमाण देकर आवेदन कर सकती हैं।
- पुरुष सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।