INS Sandhyak
संदर्भ:
भारतीय नौसेना के जहाज संधायक ने सिंगापुर के चांगी नौसैनिक अड्डे में तीन दिवसीय दौरे के लिए प्रवेश किया, जो सिंगापुर के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया गया।
(INS Sandhyak) आईएनएस संध्याक के बारे में:
- पहला स्वदेशी Survey Vessel Large (SVL), उन्नत हाइड्रोग्राफी क्षमता के साथ
- कमीशन: फरवरी 2024
- निर्माण: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता
भूमिकाएं
- मुख्य कार्य:
- बंदरगाह, हार्बर, नौवहन चैनल/रूट, तटीय क्षेत्रों और गहरे समुद्र का विस्तृत हाइड्रोग्राफिक सर्वे
- समुद्री नौवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करना
- द्वितीयक कार्य:
- खोज एवं बचाव (SAR) / मानवीय सहायता कार्य
- नौसैनिक मिशन
- हेलीकॉप्टर और अस्पताल सुविधा के साथ संचालन
विरासत: पूर्ववर्ती आईएनएस संध्याक का उत्तराधिकारी, जिसे 4 जून 2021 को सेवा से हटा दिया गया था
महत्व:
- भारत की जहाज निर्माण क्षमता का प्रदर्शन
- आत्मनिर्भर भारत के विजन और राष्ट्रीय अमृत काल लक्ष्यों के अनुरूप