Apni Pathshala

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) | Ankit Avasthi Sir

PAM

PAM

संदर्भ:

केरल के कोझिकोड जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) को लेकर अलर्ट जारी किया है। हाल ही में इस संक्रमण के मामलों और एक मौत की पुष्टि के बाद विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)

परिभाषा: प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण है, जो Naegleria fowleri नामक अमीबा से होता है।

कारक जीव:

  • fowleriएक स्वतंत्र रूप से रहने वाला अमीबा है।
  • यह गर्म मीठे पानी (freshwater) और मिट्टी में पाया जाता है।
  • अमीबा एक एककोशिकीय जीव (single-celled organism) होता है, जिसे सूक्ष्मदर्शी (microscope) के बिना नहीं देखा जा सकता।

संक्रमण का तरीका:

  • यह संक्रमण तब होता है जब दूषित पानी नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है।
  • सामान्यत: तैराकी, धार्मिक अनुष्ठानों में नाक की सफाई (nasal cleansing) या साइनस धुलाई (sinus irrigation) के दौरान।
  • महत्वपूर्ण: यह न तो पीने के पानी से फैलता है और न ही व्यक्ति से व्यक्ति में फैलता है।

प्रभाव (Effect):

  • अमीबा नाक से होकर मस्तिष्क तक पहुँचता है।
  • यह मस्तिष्क की ऊतक (tissue) को नष्ट करता है और सूजन (brain swelling) उत्पन्न करता है।

उपचार और सावधानियाँ:

  • जोखिम कम करने के लिए जल गतिविधियों (water activities) के दौरान नाक में पानी जाने से बचना चाहिए।
  • कुछ दवाइयाँ fowleri पर प्रयोगशाला में असर दिखाती हैं, लेकिन वास्तविक संक्रमण में उनका असर बहुत सीमित है।
  • यह संक्रमण लगभग हमेशाघातक (fatal) होता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top