Apni Pathshala

न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (New World Screwworm) | UPSC Preparation

New World Screwworm

New World Screwworm

संदर्भ:

अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (Department of Health and Human Services) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार मांस-खाने वाले परजीवी “न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म” (New World Screwworm) के मानव संक्रमण का मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (New World Screwworm)

परिचय:

  • न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (Cochliomyia hominivorax) एक प्रकार कीनीलाधूसर ब्लोफ़्लाई (blue-grey blowfly) है।
  • यह मुख्यतःसाउथ अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र में पाया जाता है।

जीवनचक्र और संक्रमण:

  1. अंडे देना:मादा स्क्रूवॉर्म गर्म रक्त वाले जानवरों (और कभी-कभी इंसानों) के खुले घाव या नाक जैसी एंट्री पॉइंट पर अंडे देती है।
  2. लार्वा का विकास:अंडे से लार्वा (माग्गोट्स) निकलते हैं, जो घाव में जाकर जिंदा मांस खाकर वृद्धि करते हैं
  3. परिपक्वता:भोजन पूरा होने के बाद, लार्वा मिट्टी में गिरकर दब जाता है और वहाँ से विकसित होकर वयस्क ब्लोफ़्लाई बनता है

प्रभाव और रोग:

  • लार्वा का जीवित ऊतक में संक्रमणमायसियास  कहलाता है।
  • न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म का संक्रमणदर्दनाक और गंभीर होता है।
  • यदि समय पर उपचार न किया जाए, तोउच्च मृत्यु दर (high mortality rate) हो सकती है।

नोट: यह रोग मुख्यतः पशुओं में प्रचलित है, इंसानों में दुर्लभ होता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top