Apni Pathshala

भारतीय निर्यात पर अमेरिका का 50% टैरिफ और इसके निहितार्थ (USA 50% Tariffs on Indian Exports and Its Implications) | Apni Pathshala

USA 50% Tariffs on Indian Exports and Its Implications

USA 50% Tariffs on Indian Exports and Its Implications

संदर्भ:

अमेरिका ने भारतीय सामान पर लगाए जाने वाले टैरिफ को 50% तक बढ़ा दिया है, जिससे आर्थिक विकास, विशेषकर वस्त्र और गहनों के क्षेत्र में चिंताएँ बढ़ गई हैं।

प्रभावित प्रमुख क्षेत्र:

  • वस्त्र और परिधान (Textiles & Apparel)
  • रत्न और आभूषण (Gems & Jewellery)
  • झींगा (Shrimp)
  • कालीन (Carpets)
  • चमड़ा (Leather)
  • फर्नीचर (Furniture)

ये सभी क्षेत्र श्रम-प्रधान (Labour-intensive) हैं और बड़ी संख्या में रोजगार (Jobs) उत्पन्न करते हैं।

जिन वस्तुओं को टैरिफ से छूट मिली

  • दवाइयाँ (Pharmaceuticals)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • पेट्रोलियम उत्पाद (Petroleum Products)

भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

  1. व्यापार पर असर (Trade Impact):
  • अमेरिका को भारत का निर्यात FY25 में 87 बिलियन डॉलर से घटकर FY26 में 49.6 बिलियन डॉलर तक पहुँच सकता है, यानी 43% की गिरावट
  • अमेरिका भारत के कुल माल निर्यात (merchandise exports) का 20% और GDP का लगभग 2% हिस्सा है।
  1. घरेलू चिंताएँ और उद्योगों की माँग:
  • रत्न एवं आभूषण परिषद (GJEPC): 25–50% तक के टैरिफ को कवर करने के लिए ड्यूटी ड्रॉबैक/रिइम्बर्समेंट योजना की माँग कर रहा है ताकि प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
  • टेक्सटाइल उद्योग: तात्कालिक नकद सहायता, लोन मोरेटोरियम, और यूरोपियन यूनियन (EU) व अन्य साझेदारों के साथ FTAs को तेज़ी से लागू करने की माँग कर रहा है ताकि निर्यात बाज़ारों का विविधीकरण किया जा सके।
  1. रोजगार पर असर (Job Protection): उद्योगों को डर है कि श्रमगहन (labour-intensive) निर्यात केंद्रों में बड़े पैमाने पर छँटनी हो सकती है — सूरत (हीरे), तिरुपुर (कपड़ा), आंध्र प्रदेश (झींगा पालन)।

 

  1. प्रतिस्पर्धियों को लाभ (Competitors Benefiting):
  • वियतनाम, बांग्लादेश, कंबोडिया, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों पर कम टैरिफ लग रहे हैं।
  • इन देशों के भारत का खोया हुआ निर्यात बाज़ार कब्ज़ाने की संभावना अधिक है।

भारत की पहलें (India initiatives to mitigate the impact):

  • कॉमर्स एक्सपोर्ट हब्स (ECEHs): ऑनलाइन निर्यातकों के लिए एकीकृत लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और कस्टम क्लीयरेंस सुविधाएँ प्रदान करने का प्रस्ताव।
  • उद्योग हितधारकों से परामर्श: MSMEs, वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियों और रिटेलर्स के साथ लगातार संवाद, ताकि नियामक सुधारों (regulatory reforms) में संतुलन बनाया जा सके।
  • इन्वेंटरीआधारित कॉमर्स की संभावनाएँ: इस मॉडल से MSMEs के अनुपालन बोझ (compliance burden) को कम किया जा सकता है या नहीं, इस पर चर्चा जारी।
  • टैरिफ वार्ता: वैश्विक संरक्षणवाद (global protectionism) के बावजूद भारत के संवेदनशील निर्यात क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने के लिए प्रयास।

भारत अमेरिका व्यापार:

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top