Apni Pathshala

सेशेल्स (Seychelles) | Ankit Avasthi Sir

Seychelles

Seychelles

संदर्भ:

भारतीय नौसेना के जहाज़ आईएनएस तीर, आईएनएस शार्दुल और भारतीय तटरक्षक जहाज़ आईसीजीएस सारथी, जो फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1TS) का हिस्सा हैं, सेशल्स पहुँचे।

सेशेल्स (Seychelles)
  1. भौगोलिक जानकारी:
  • सेशेल्स एक 115 द्वीपों का समूह (Archipelago) है।
  • यह केन्या के पूर्व और मेडागास्कर के उत्तरपूर्व में स्थित है।
  • राजधानी विक्टोरिया (Victoria) महे द्वीप पर स्थित है।
  • इसका स्थान प्रमुख समुद्री मार्गों के पास होने के कारण भारत के लिए रणनीतिक महत्व रखता है।
  1. भारत के लिए महत्व (Importance for India)
  • भारत और सेशेल्स के बीचगहरी ऐतिहासिक साझेदारी है; भारतीय बसावट 1770 से यहाँ आई थी।
  • द्विपक्षीय संबंध धीरे-धीरे विकसित हुए हैं, जिनमें शामिल हैं:
    • रक्षा और समुद्री सुरक्षा
    • जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटना
    • सांस्कृतिक आदान-प्रदान
  • भारत ने सेशेल्स का समर्थन कई तरीकों से किया है:
    • पैट्रोल जहाज (Patrol Vessels) देना
    • हाइड्रोग्राफिक सर्वे (Hydrographic Surveys) करना
    • कोस्टल सर्विलांस राडार सिस्टम (Coastal Surveillance Radar System) स्थापित करना
  • हाल ही में सहयोग में शामिल हैं:
    • ग्रांट सहायता के तहत संयुक्त परियोजनाएँ
    • इंटरनेशनल सोलर अलायंस (International Solar Alliance) में सहयोग

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top