Apni Pathshala

DDA Recruitment 2025 OUT

DDA Recruitment 2025 OUT

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वर्ष 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत कुल 1732 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में ग्रुप A, B और C की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पटवारी, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और अन्य पद सम्मिलित हैं। इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

Overview of DDA Recruitment 2025 OUT

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2025 में कुल 1732 पदों को भरने की सूचना जारी की गई है, जिसमे विभिन्न ग्रुप A, B और C के अंतर्गत पद शामिल हैं। इस भर्ती का स्तर राष्ट्रीय होगा, इसलिए इसमें देशभर से योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। इसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, प्लानिंग असिस्टेंट, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, पटवारी, सर्वेयर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर तथा कई अन्य पद शामिल हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास से लेकर स्नातक और तकनीकी डिग्री तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी और इसे पूरा करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच किया जाना प्रस्तावित है। चयन प्रक्रिया में पोस्ट के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या स्किल टेस्ट शामिल किए गए हैं।

संगठन का नाम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)

कुल पद

1,732

पदनाम

JE, AEE, Patwari, MTS, Stenographer, SO, Legal Assistant आदि

ग्रुप

A, B और C

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आवेदन प्रारंभ तिथि

6 अक्टूबर 2025

आवेदन अंतिम तिथि

5 नवम्बर 2025

परीक्षा तिथि

दिसम्बर 2025 – जनवरी 2026

कार्यस्थल

दिल्ली

आधिकारिक वेबसाइट

www.dda.gov.in

Vacancies Detail for DDA Recruitment 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2025 में कुल 1732 पदों की घोषणा की गई है, जिनमें ग्रुप A के 53, ग्रुप B के 324 और ग्रुप C के 1355 पद शामिल हैं। नीचे इससे संबंधित पदवार जानकारी को सारणी में दर्शाया गया है।

ग्रुप

कुल पद

ग्रुप A

53

ग्रुप B

324

ग्रुप C

1,355

कुल

1,732

 

ग्रुप A पदों का विवरण

पद का नाम

कुल पद

उप निदेशक (आर्किटेक्चर)

4

उप निदेशक (जनसंपर्क)

1

उप निदेशक (योजना)

4

सहायक निदेशक (योजना)

19

सहायक निदेशक (आर्किटेक्चर)

8

सहायक निदेशक (लैंडस्केप)

1

सहायक निदेशक (सिस्टम)

3

सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल)

10

सहायक कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल)

3

कुल

53

ग्रुप B पदों का विवरण

पद का नाम

कुल पद

सहायक निदेशक (मंत्रालयिक)

15

विधि सहायक

7

योजना सहायक

23

आर्किटेक्चरल सहायक

9

प्रोग्रामर

6

जूनियर इंजीनियर (सिविल)

104

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)

67

सेक्शनल ऑफिसर (बागवानी)

75

नायब तहसीलदार

6

जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा)

6

सहायक सुरक्षा अधिकारी

6

कुल

324

ग्रुप C पदों का विवरण

पद का नाम

कुल पद

सर्वेयर

6

स्टेनोग्राफर ग्रेड D

44

पटवारी

79

माली

282

कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)

199

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

745

कुल

1355

Eligibility Criteria for DDA Recruitment 2025

DDA भर्ती 2025 में प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिनमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक तथा इंजीनियरिंग डिग्री तक की पात्रताएँ शामिल हैं। नीचे विस्तृत तालिका दी गई है।

Post

Qualification

Age Limit (Expected)

Legal Assistant

Law Degree + 3 years’ Bar Experience

21–30 वर्ष

Architectural Assistant

Degree in Architecture

21–30 वर्ष

Assistant Section Officer

Graduate + Computer Proficiency

20–30 वर्ष

Junior Engineer (Civil)

Diploma in Civil Engineering

18–27 वर्ष

Naib Tehsildar

Graduate with 50% marks

21–30 वर्ष

Surveyor

Diploma/NTC in Surveying + 2 years’ experience

18–25 वर्ष

Patwari

Graduate from recognized University

21–27 वर्ष

Junior Secretariat Assistant

12th/Graduate + Typing Skill

18–27 वर्ष

Mali / MTS

10th pass or equivalent

18–25 वर्ष

Selection Process for DDA Recruitment 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया पद के अनुसार अलग–अलग चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें Online Examination, Interview, Document Verification, Skill Test अथवा Trade Test सम्मिलित हैं।

Post

Selection Stages

Dy. Director / Assistant Director

Online Exam + Interview + Document Verification

AEE / JE / Legal Assistant / SO

Online Exam + Document Verification

Stenographer

Online Exam + Skill Test

Patwari

Two Stage Online Exam + Document Verification

Mali

Online Exam + Trade/Practical Test

MTS

Online Exam + Skill Test

Application Fee for DDA Recruitment 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क को श्रेणीवार अलग–अलग निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान उम्मीदवार केवल Online Mode के माध्यम से Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI के जरिए कर सकेंगे। विस्तृत विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Category

Application Fee

General / OBC / EWS

₹1000 (Expected)

SC / ST / PwD / Women

Nil

Application Process for DDA Recruitment 2025

Step

Process

1

उम्मीदवार को सबसे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा और भर्ती से संबंधित लिंक को चुनना होगा।

2

नए उम्मीदवारों को “New Registration” विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारियाँ भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल पर एक Registration ID और Password भेजा जाएगा, जिसका प्रयोग Login करने के लिए किया जाएगा।

4

अब उम्मीदवार को Application Form खोलकर व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और श्रेणी से संबंधित सही–सही जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी।

5

सभी आवश्यक Documents जैसे पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र को निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ में Scan करके Upload करना अनिवार्य होगा।

6

इसके बाद उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार Application Fee का भुगतान Online Mode में Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI के माध्यम से करना होगा।

7

शुल्क का भुगतान सफल होने पर उम्मीदवार को Preview Page पर पूरी जानकारी दोबारा ध्यानपूर्वक जाँचनी होगी ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

8

यदि सभी विवरण सही पाए जाते हैं, तो उम्मीदवार को “Final Submit” बटन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद Application Form का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखना होगा।

Salary for DDA Recruitment 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2025 में वेतनमान 7th Central Pay Commission के अनुसार तय किया गया है, जिसमें Basic Pay के साथ Dearness Allowance, House Rent Allowance और अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं। नीचे विभिन्न पदों का वेतन दिया गया है।

Post

Pay Level (7th CPC)

Salary Range (₹)

Grade Pay (₹)

Dy. Director

Level 11

67,700 – 2,08,700

6600

Assistant Director / AEE

Level 10

56,100 – 1,77,500

5400

Legal Assistant / Planning Assistant / SO

Level 7

44,900 – 1,42,400

4600

Junior Engineer (Civil / Electrical / Mechanical)

Level 6

35,400 – 1,12,400

4200

Naib Tehsildar / Jr. Translator

Level 6

35,400 – 1,12,400

4200

Assistant Security Officer / Surveyor

Level 5

29,200 – 92,300

2,800

Stenographer Grade D

Level 4

25,500 – 81,100

2,400

Patwari

Level 3

21,700 – 69,100

2,000

Junior Secretariat Assistant (JSA)

Level 2

19,900 – 63,200

1,900

Mali / Multi Tasking Staff (MTS)

Level 1

18,000 – 56,900

1,800

FAQs: DDA Recruitment 2025

प्रश्न 1. DDA Recruitment 2025 में कुल कितने पदों की घोषणा की गई है?

DDA Recruitment 2025 में कुल 1732 पदों की घोषणा की गई है, जिनमें Group A, B और C के विभिन्न पद शामिल हैं। इसमें JE, AEE, Patwari, Stenographer, MTS और अन्य पद सम्मिलित हैं।

प्रश्न 2. DDA Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

DDA Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी और इसे पूरा करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को समय रहते पंजीकरण और शुल्क भुगतान करना अनिवार्य है।

प्रश्न 3. DDA Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया किस प्रकार आयोजित होगी?

DDA Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया पदानुसार भिन्न होगी, जिसमें Online Examination, Interview, Skill Test, Document Verification और Trade Test सम्मिलित हैं। उच्च स्तरीय पदों के लिए इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा।

Trending Articles

Patna High Court Stenographer Recruitment 2025

BPSC AEDO Recruitment 2025

RRB Group D Exam Date 2025 Out

UP PET Answer Key 2025 Out

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025

UP Police SI Recruitment 2025 Notification Out

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Date OUT

UPSSSC Group ‘C’ Recruitment for 44,000 Posts Soon

RRB Section Controller Recruitment 2025

RBI Officer Grade B Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

SBI Specialist Officer Recruitment 2025 OUT

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top