Apni Pathshala

SSC CPO Recruitment 2025 Notification OUT

SSC CPO Recruitment 2025 Notification OUT

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। इस बार SSC द्वारा कुल 3073 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस लेख में SSC CPO परीक्षा 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

SSC CPO Recruitment 2025 Notification OUT Overview 

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने SSC CPO 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 26 सितम्बर 2025 को जारी कर दी है और इसके साथ ही आज से 3073 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। SSC CPO 2025 भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और जिनका सपना है कि वे दिल्ली पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में अधिकारी के रूप में सेवा दें। यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है और इस बार भी इसका आयोजन चार चरणों में होगा, जिनमें Paper I, PET/PST, Paper II और Detailed Medical Examination शामिल हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य Sub Inspector (Executive) in Delhi Police और Sub Inspector (General Duty) in CAPFs जैसे प्रतिष्ठित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करना है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगी और उम्मीदवारों को निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य पात्रताओं को पूरा करना होगा। इसमें वेतनमान 7th CPC के अनुसार Level 6 (₹35400-₹112400) तय किया गया है, जिसके साथ अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसम्बर 2025 में होना संभावित है।

भर्ती संगठन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम

SSC CPO 2025

पद का नाम

Sub Inspector (Delhi Police & CAPFs)

कुल रिक्तियां

3073

आवेदन अवधि

26 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025

चयन प्रक्रिया

Paper I, PET/PST, Paper II, DME

वेतनमान

₹35400 – ₹112400 (Level 6, 7th CPC)

कार्यक्षेत्र

दिल्ली पुलिस (दिल्ली) और अन्य CAPFs (All India)

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.gov.in

SSC CPO 2025 Vacancies Detail 

SSC ने इस बार कुल 3073 पदों की घोषणा की है, जिनमें दिल्ली पुलिस के Sub Inspector (Executive) Male एवं Female पदों के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए Sub Inspector (GD) पद शामिल हैं। नीचे दी गई तालिका में दिल्ली पुलिस के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए जारी की गई vacancies का विस्तृत विवरण दिया गया है।

Delhi Police Sub Inspector (Executive) – Male

Category

UR

OBC

SC

ST

EWS

Total

Open

50

27

15

8

14

114

Ex-Servicemen (Others)

4

2

1

1

8

Ex-Servicemen (Special)

3

2

1

6

Departmental Candidates (10%)

6

4

2

1

1

14

कुल

63

35

19

10

15

142

 

Delhi Police Sub Inspector (Executive) – Female

Category

UR

OBC

SC

ST

EWS

Total

Open

32

17

9

5

7

70

SSC CPO 2025 Eligibility Criteria

SSC CPO 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा तय की गई पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी, जिनमें राष्ट्रीयता, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा शामिल है। इसके लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना चाहिए। नेपाल और भूटान के नागरिक भी पात्र माने जाएंगे यदि भारत सरकार द्वारा eligibility certificate जारी किया गया हो। नीचे दी गई तालिका में उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता का विस्तृत विवरण दिया गया है।

SSC CPO 2025 Eligibility Criteria

मानदंड

आवश्यक योग्यता

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नेपाल/भूटान नागरिक

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree)

विशेष शर्त

दिल्ली पुलिस SI (Male) के लिए LMV Driving License आवश्यक

आयु सीमा

न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष

 

SSC CPO 2025 Age Relaxation

श्रेणी

आयु में छूट

SC / ST

5 वर्ष

OBC

3 वर्ष

एक्स-सर्विसमैन (ESM)

वास्तविक आयु से सैन्य सेवा अवधि घटाने के बाद 3 वर्ष

विधवा / तलाकशुदा महिलाएं (पुनर्विवाह न करने पर)

35 वर्ष तक

विधवा / तलाकशुदा महिलाएं SC/ST (पुनर्विवाह न करने पर)

40 वर्ष तक

SSC CPO 2025 Application Fee

SSC CPO 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। शुल्क जमा करने की सुविधा Net Banking, Debit Card, Credit Card, BHIM UPI जैसे डिजिटल विकल्पों के माध्यम से उपलब्ध है। इसमें ऑफलाइन चालान या कैश भुगतान की अनुमति नहीं है। अंतिम तिथि के बाद शुल्क भुगतान करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होगा, साथ ही अधूरे आवेदन को आयोग द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा। नीचे दी गई तालिका में श्रेणीवार शुल्क का विवरण दिया गया है।

श्रेणी

आवेदन शुल्क

सामान्य (General)/OBC पुरुष

₹100/-

SC/ST उम्मीदवार

₹0/-

महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणी)

₹0/-

एक्स-सर्विसमैन (ESM) – पात्र उम्मीदवार

₹0/-

SSC CPO 2025 Application Process

SSC CPO 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भरना आवश्यक है। नीचे SSC CPO 2025 भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को चरणवार समझाया गया है, जिसे अपनाकर उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते है।

चरण

प्रक्रिया

1

आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं और One-Time Registration करें।

2

रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

3

SSC CPO 2025 Application Form चुनें और मांगी गई सभी जानकारी भरें।

4

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।

5

शैक्षणिक विवरण, श्रेणी और अन्य जरूरी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

6

ऑनलाइन माध्यम (Net Banking, Debit/Credit Card, UPI) से शुल्क जमा करें।

7

भुगतान सफल होने के बाद फॉर्म का प्रीव्यू देखें और सबमिट करें।

8

भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

SSC CPO 2025 Selection Process

SSC CPO 2025 परीक्षा का चयन चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा और हर उम्मीदवार को अगले स्तर तक पहुँचने के लिए सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करना अनिवार्य है। नीचे तालिका में चयन प्रक्रिया को चरणवार समझाया गया है।

SSC CPO 2025 Selection Process

चरण 1

Paper I – Computer Based Test (General Intelligence, Reasoning, Quantitative Aptitude, General Knowledge)

चरण 2

Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) – शारीरिक मापदंड और दक्षता की जांच

चरण 3

Paper II – Computer Based Test (English Language & Comprehension)

चरण 4

Detailed Medical Examination (DME) – संपूर्ण स्वास्थ्य जांच

FAQs: SSC CPO 2025 

  1. SSC CPO 2025 क्या है?

SSC CPO 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है, जिसे कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि Delhi Police और Central Armed Police Forces (CAPFs) में Sub Inspector के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा सके।

  1. SSC CPO 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

SSC CPO 2025 के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर One-Time Registration करें, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।

  1. SSC CPO 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

SSC CPO 2025 की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है – Paper I (CBT), Physical Standard & Efficiency Test (PST/PET), Paper II (English Comprehension) और Detailed Medical Examination (DME)। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होते हैं।

  1. SSC CPO 2025 के लिए पात्रता क्या है?

SSC CPO 2025 के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है और Delhi Police SI (Male) के लिए LMV Driving License जरूरी है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष रखी गई है।

  1. SSC CPO 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

SSC CPO 2025 आवेदन शुल्क सामान्य और OBC पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹100/- है। SC/ST, महिला उम्मीदवार और योग्य Ex-Servicemen उम्मीदवार शुल्क से मुक्त हैं। इसमें भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Trending Articles

RRB NTPC Undergraduate Answer Key 2025 Out

RRB Group D Application Status 2025 OUT

RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025 Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025

Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 OUT

UPSSSC Group ‘C’ Recruitment for 44,000 Posts Soon

Bihar Police Constable Result 2025 OUT

RRB Section Controller Recruitment 2025

RBI Officer Grade B Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

Bihar Police SI Recruitment 2025

DDA Recruitment for 1732 Posts 2025 OUT

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top