Apni Pathshala

जल संचय जन भागीदारी (JSJB) | UPSC

JSJB

JSJB

संदर्भ:

कर्नाटक के बीदर ज़िले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर इतिहास रचा है। जिले को केंद्र सरकार की जल शक्ति अभियान: कैच रेन के अंतर्गत जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बीदर की उत्कृष्ट जल संरक्षण पहलों और जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है।

जल संचय जन भागीदारी (Jal Sanchay Jan Bhagidari – JSJB) पहल:

लॉन्च और पृष्ठभूमि:

  • लॉन्च: 6 सितंबर 2024, सूरत, गुजरात में।
  • संदर्भ: यह Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain अभियान का समुदाय-संचालित विस्तार है, गुजरात के जल संचय मॉडल से प्रेरित।
  • पुरस्कार देने वाला विभाग: जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन विभाग

उद्देश्य:

  • स्लोगन: “हर बूंद का संरक्षण” (Every Drop is Conserved)।
  • दृष्टिकोण: पूरे समाज और सरकार की भागीदारी के साथ समुदाय की स्वामित्व भावना (Community Ownership) को बढ़ावा देना।

सहयोग और कार्यान्वयन:

  • साझेदारी: सरकार, CSR फंड्स, उद्योग, नगर निकाय और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर कार्य।
  • मुख्य लक्ष्य:
    • 10 लाख रिचार्ज संरचनाएँ (Check Dams, Percolation Tanks, Recharge Wells/Shafts) बनाना।
    • स्थिति (2025 तक): लगभग 25,000 संरचनाएँ पहले ही बन चुकी हैं।

बीदर मॉडल (Bidar Model)

  • संरचनाएँ: Check Dams, Gabion Structures, Gully Plugs, Percolation Ponds, Soak Pits।
  • परंपरागत प्रणालियों का पुनरुद्धार: Taankas और Stepwells।
  • भूमि सुधार: MGNREGA के तहत डी-सिल्टिंग और खेतों में खाइयाँ बनाना, ताकि भूजल पुनर्भरण बढ़ सके।
  • समुदाय की भागीदारी: स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top