National Seeds Corporation

संदर्भ:
केंद्रीय कृषि मंत्री ने नई दिल्ली में नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया है। यह संयंत्र उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन, शुद्धिकरण और पैकेजिंग में देश की क्षमता को और सशक्त करेगा, जिससे किसानों को बेहतर गुणवत्ता के बीज समय पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation – NSC)
स्थापना: राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की स्थापना 1963 में की गई थी।
स्थिति:
- यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (Central Public Sector Enterprise – CPSE) है, जो कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) के अधीन Schedule ‘B’ श्रेणी में आता है।
मुख्यालय: इसका मुख्यालय नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित है।
मुख्य कार्य:
- देशभर मेंप्रमाणित गुणवत्ता वाले बीजों (Certified Quality Seeds) का उत्पादन, प्रसंस्करण और वितरण करना।
- फाउंडेशन और ब्रीडर बीजों (Foundation & Breeder Seeds) कीआनुवंशिक शुद्धता (Genetic Purity) और गुणवत्ता (Quality) को बनाए रखना।
