Apni Pathshala

अभ्यास त्रिशूल (Exercise Trishul) | UPSC

Exercise Trishul

Exercise Trishul

संदर्भ:

पाकिस्तान ने एक्सरसाइज त्रिशूल (30 अक्टूबर–10 नवंबर 2025) से पहले अपने वायु क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस टू एयर मिशन्स (NOTAM) जारी किया है। यह कदम भारत द्वारा सर क्रीक–पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित की जा रही त्रि-सेवा (थल, जल, वायु) सैन्य कवायद के मद्देनज़र उठाया गया है।

अभ्यास त्रिशूल (Exercise Trishul) –
  • यह एकत्रि-सेनात्मक युद्धाभ्यास (Tri-Combat Exercise) है जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना शामिल हैं। इसका उद्देश्य संयुक्त युद्ध कौशल और इंटरऑपरेबिलिटी (परस्पर संचालन क्षमता) की जांच करना है।
  • यह अभ्यास10 दिनों तक गुजरात के सिर क्रीक क्षेत्र और राजस्थान के समीपवर्ती मरुस्थलीय इलाकों में आयोजित किया जा रहा है।
  • उद्देश्य (Objectives):
    1. संयुक्त सैन्य अभियानों की क्षमता को परखना
    2. आत्मनिर्भरताऔर नवाचार को बढ़ावा देना
    3. सशस्त्र बलों के बीच समन्वय और तकनीकी दक्षता को मजबूत करना
  • परिसर: इसमेंथल, वायु और समुद्री अभियानों को शामिल किया गया है, जैसे—
    1. एम्फिबियस ड्रिल्स– थल और जल दोनों पर संचालन
    2. डेजर्ट मैन्युवर्स (Desert manoeuvres)– मरुस्थलीय युद्धाभ्यास
    3. मल्टीडोमेन वॉरफेयर– साइबर, इलेक्ट्रॉनिक और इंटेलिजेंस आधारित युद्ध
  • उपअभ्यास:
    1. Exercise Trinetra (सेना):एंटी-UAV (ड्रोन रोधी) और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक युद्ध पर केंद्रित।
    2. Exercise Mahagujraj (वायुसेना):वायु प्रभुत्व (Air dominance) और ईंधन पुनर्भरण मिशन (refuelling missions) पर केंद्रित।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top