Apni Pathshala

पोसाइडन मिसाइल परीक्षण (Poseidon missile test) | UPSC Preparation

Poseidon missile test

Poseidon missile test

संदर्भ:

रूस ने अपने नए परमाणुसंचालित और परमाणुसक्षम अंडरवाटर ड्रोन पोसाइडन (Poseidon)’ का सफल परीक्षण किया है। मॉस्को ने इसे अवरोधन योग्य नहीं करार दिया है।

पॉसाइडन ड्रोन परीक्षण मुख्य तथ्य (Key Details)

  1. परीक्षण की पुष्टि (Test Confirmation):
    • राष्ट्रपतिव्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की कि परीक्षण “बहुत सफल” रहा।
    • इस बारन्यूक्लियर पावर यूनिट को सक्रिय किया गया और वह पहली बार कुछ समय तक चली।
    • यह परीक्षणBurevestnik परमाणु-संचालित क्रूज़ मिसाइल के सफल परीक्षण के कुछ दिनों बाद हुआ।
  2. अवरोधन असंभव दावा:
    • पुतिन और रूसी अधिकारियों का दावा है किवर्तमान कोई भी तकनीक इस हथियार को रोक नहीं सकती।
    • इसका कारण है कि यहबहुत अधिक गहराई और गति पर संचालित हो सकता है, जो सामान्य पनडुब्बियों या टॉरपीडो से कहीं अधिक है।
  3. क्षमताएँ:
    • Poseidon एकस्वायत्त (Autonomous), परमाणु-सक्षम  मानव रहित पानी के नीचे वाहन (UUV) है।
    • यह एकशक्तिशाली परमाणु वारहेड ले जा सकता है।
    • रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका उद्देश्यतटीय क्षेत्रों के पास विस्फोट करके विशाल रेडियोधर्मी सुनामी पैदा करना है।
  4. रणनीतिक संदर्भ:
    • यह परीक्षणयूक्रेन युद्ध और New START परमाणु हथियार संधि की समाप्ति की पृष्ठभूमि में हुआ।
    • पुतिन ने इसेपश्चिम के संभावित पहले हमले (First Strike) के जवाब में “गारंटीकृत प्रतिशोधी हथियार” बताया।
  5. अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:
    • लगातार दोपरमाणु-संबंधी परीक्षणों से वैश्विक तनाव बढ़ गया है।
    • इसके जवाब मेंअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन को तुरंत अमेरिकी परमाणु परीक्षण फिर शुरू करने का निर्देश दिया।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top