Apni Pathshala

खांगचेंडजोंगा राष्ट्रीय उद्यान (Khangchendzonga National Park) | UPSC

Khangchendzonga National Park

Khangchendzonga National Park

संदर्भ (Context):

  • अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने हाल ही में अपने Global Review of Natural World Heritage Sites में Khangchendzonga National Park को “Good” रेटिंग दी है। यह भारत का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जिसे यह सम्मान मिला है। 

About (परिचय)

  • Khangchendzonga National Park, जिसे 2016 में UNESCO World Heritage Site का दर्जा मिला, भारत का पहला “Mixed” Heritage Site है — यानी यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक महत्व दोनों के लिए प्रसिद्ध है।
  • यह उद्यान 1,784 वर्ग किलोमीटर में फैला है और समुद्र तल से लेकर 8,586 मीटर ऊंचे माउंट खांगचेंडजोंगा तक फैली विविधता को समेटे हुए है — यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है।

प्राकृतिक विविधता (Natural Richness)

  • यहां 280 ग्लेशियर, 70 से अधिक झीलें, और 550 से अधिक पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं — जिनमें इम्पेयान तीतर और सैटायर ट्रैगोपन शामिल हैं। 
  • रेड पांडा, स्नो लेपर्ड, और क्लाउडेड लेपर्ड जैसे दुर्लभ वन्यजीव इस उद्यान को जैव विविधता की दृष्टि से अनोखा बनाते हैं।

संस्कृति और परंपरा (Cultural Connection)

  • यह क्षेत्र लेपचा समुदाय के लिए Mayel Lyang — देवताओं द्वारा दिया गया स्वर्ग — माना जाता है। तिब्बती बौद्धों के लिए यह एक पवित्र घाटी (Beyul) है। थोलुंग मठ जैसे प्राचीन मठ आज भी इस क्षेत्र की आध्यात्मिक परंपराओं को सहेजते हैं।

संरक्षण और सामुदायिक सहयोग (Conservation Efforts)

  • 2018 में विस्तारित Khangchendzonga Biosphere Reserve में core, buffer, और transition zones को जोड़ा गया, जहां स्थानीय लोग सतत खेती और संग्रहण करते हैं। स्थानीय समुदायों और वन विभाग के रेंजरों की भागीदारी ने इसे संरक्षण का आदर्श उदाहरण बनाया है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top