Inauguration of 10th Anniversary of Amrit Pharmacy
संदर्भ:
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने AMRIT Pharmacy के 10वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने इस पहल को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
AMRIT Pharmacy क्या है?
- परिचय: AMRIT Pharmacy भारत सरकार की किफायती दवा उपलब्धता पर केंद्रित एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका पूरा नाम Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment है।
- शुरुआत: इसे 2015 में शुरू किया गया था, और इसका उद्देश्य जीवनरक्षक एवं आवश्यक दवाओं, मेडिकल इम्प्लांट्स और स्वास्थ्य सामग्रियों को आम नागरिकों तक 50% से 90% तक की भारी छूट पर उपलब्ध कराना है।
- संचालन: यह आउटलेट्स HLL Lifecare Limited (Ministry of Health & Family Welfare की PSU) द्वारा संचालित होते हैं
- उद्देश्य: इनका लक्ष्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय मरीजों के इलाज की लागत को कम करना, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को बढ़ावा देना, तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुलभता, वहनीयता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।
AMRIT Pharmacy की प्रमुख विशेषताएँ:
- विश्वसनीय इम्प्लांट्स: दवाओं के साथ-साथ स्टेंट, पेसमेकर, नी-किट इम्प्लांट्स, ऑर्थोपेडिक सपोर्ट आदि जैसी आवश्यक चिकित्सा सामग्रियाँ भी अत्यंत रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। इससे गंभीर उपचारों की लागत में भारी कमी आती है।
- राष्ट्रीय स्तर पर फार्मेसी नेटवर्क: देशभर में 255 से अधिक AMRIT outlets संचालित हैं और इनका लक्ष्य निकट भविष्य में 500 से अधिक आउटलेट्स तक विस्तार करना है। ये आउटलेट्स मुख्यतः AIIMS, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों से जुड़े होते हैं जिससे चिकित्सा सेवाओं की पहुँच अधिक व्यापक होती है।
- मरीजों को लाभ: AMRIT Pharmacies ने अब तक 6.85 करोड़ से अधिक मरीजों को लाभ पहुंचाया है और लगभग ₹8,400 करोड़ की बचत भी हुई है।
- डिजिटल संचालन प्रणाली: इन फार्मेसियों में बायोमेट्रिक, ऑनलाइन बिलिंग, डिजिटल इन्वेंट्री मैनेजमेंट और रीयल-टाइम प्राइस मॉनिटरिंग जैसी व्यवस्थाएँ हैं। इससे दवा की उपलब्धता, गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।
- राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता: AMRIT की सेवाओं के प्रति अधिक जागरूकता फैलाने के लिए मोबाइल फार्मेसी वैन, 24×7 नेशनल हेल्पलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी पहलें भी शामिल हैं। इससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी दवाओं की पहुँच बढ़ती है।
AMRIT Pharmacy का महत्व:
- सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज: जीवनरक्षक दवाओं को किफायती बनाकर AMRIT नेटवर्क भारत के Universal Health Coverage (UHC) एवं Affordable Healthcare for All के राष्ट्रीय लक्ष्य को मजबूती देता है। इससे स्वास्थ्य सेवाएँ सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक बेहतर पहुँच पाती हैं।
- गंभीर बीमारियों का उपचार: कैंसर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, डायबिटीज जैसी गंभीर व लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों का उपचार अत्यंत महंगा होता है। AMRIT Pharmacy आवश्यक दवाएँ और इम्प्लांट्स कम लागत पर उपलब्ध कराकर इन रोगों के इलाज को अधिक सुलभ बनाती है।
- सार्वजनिक-क्षेत्र संचालित नवाचार: AMRIT Pharmacy सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा संचालित एक सफल मॉडल है, जिसने यह सिद्ध किया कि सरकारी संस्थान भी बड़े पैमाने पर किफायती व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

