Apni Pathshala

SSC GD Recruitment 2026 Out

SSC GD Recruitment 2026 Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 1 दिसंबर 2025 को SSC GD 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 25,487 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है। वे उम्मीदवार जो इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक है, 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

SSC GD Recruitment 2026 Out Overview 

SSC द्वारा 1 दिसंबर 2025 को SSC GD Recruitment 2026 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 25487 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो 10वीं पास करने के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जो 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में ही फॉर्म भरना होगा, जिसका लिंक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती में BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles, SSF और NCB जैसी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों में नियुक्ति का अवसर दिया जाएगा, जिसके लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस पद के लिए अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन्हें वेतनमान लेवल-3 के तहत दिया जाएगा। परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी होंगे।

भर्ती संगठन

Staff Selection Commission (SSC)

पोस्ट का नाम

Constable (General Duty)

परीक्षा का नाम

SSC GD Exam 2026

कुल रिक्तियाँ

25,487

शामिल बल

BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, NCB

आवेदन तिथियाँ

1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025

फीस भुगतान अंतिम तिथि

1 जनवरी 2026

परीक्षा तिथियाँ

फरवरी–अप्रैल 2026

चयन प्रक्रिया

CBT + PET + PST + Medical + DV

वेतन

Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100)

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.gov.in

SSC GD Vacancy Details 2026

SSC ने इस वर्ष कुल 25,487 GD कॉन्स्टेबल रिक्तियाँ जारी की हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों के लिए पद शामिल हैं। रिक्तियाँ BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles और SSF जैसे प्रमुख सशस्त्र बलों में विभाजित की गई हैं। नीचे सभी अर्धसैनिक बलों के लिए विस्तृत SSC GD रिक्ति वितरण दिया गया है:

बल (Force)

पुरुष (Male)

महिला (Female)

कुल (Total)

BSF

524

92

616

CISF

13135

1,460

14,595

CRPF

5366

124

5,490

SSB

1764

0

1764

ITBP

1099

194

1293

Assam Rifles (AR)

1,556

150

1,706

SSF

23

0

23

कुल

23,467

2020

25,487

SSC GD Eligibility Criteria 2026

SSC GD 2026 के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 10वीं पास हैं और निर्धारित आयु सीमा को पूरा करते हैं। आयोग के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई है। पुरुष व महिला दोनों के लिए शारीरिक मानक PET और PST के दौरान तय नियमों के अनुसार पूरे होने चाहिए। नीचे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य मानदंड सारणी में दिए गए हैं-

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक

शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से)

आयु सीमा

18 से 23 वर्ष (01/01/2026 तक)

आयु में छूट

OBC – 3 वर्ष, SC/ST – 5 वर्ष, ESM – 3 वर्ष (सेवा अवधि के बाद)

ऊँचाई (Male)

170 सेमी (सामान्य नियम)

ऊँचाई (Female)

157 सेमी (सामान्य नियम)

दौड़ (Male)

5 किमी – 24 मिनट

दौड़ (Female)

1.6 किमी – 8.5 मिनट

SSC GD Application Fee 2026

SSC GD 2026 में आवेदन शुल्क सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹100 निर्धारित किए गए हैं। महिला, SC, ST और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है। 

श्रेणी

आवेदन शुल्क

General Male

₹100

Female, SC/ST, Ex-Servicemen

Nil

SSC GD Application Process 2026

SSC GD 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवार 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। नीचे आवेदन करने संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया को चरणवार समझाया गया है, जिसे अपनाकर उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते है।

1

उम्मीदवार सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ और “Apply” सेक्शन पर जाए।

2

नए यूजर “New Registration” चुनकर नाम, जन्म तिथि, मोबाइल और ईमेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करे।

3

रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त Registration ID और Password से लॉगिन करें।

4

लॉगिन के बाद “SSC GD Constable 2026” लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म शुरू करें।

5

नाम, पिता/माता का नाम, पता, कैटेगरी, जेंडर, पहचान विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

6

10वीं कक्षा का बोर्ड, वर्ष, प्राप्तांक और स्कूल/संस्थान का नाम दर्ज करें।

7

उपलब्ध विकल्पों में से अपने पसंद के तीन परीक्षा केंद्र चुनें।

8

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (निर्धारित साइज और JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करें।

9

सामान्य पुरुष उम्मीदवार ₹100 शुल्क नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से जमा करें।

10

सबमिट करने से पहले सभी विवरण जांच ले और त्रुटियों को ठीक करें।

11

फॉर्म जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट/डाउनलोड कर लें।

SSC GD Selection Process 2026

SSC GD 2026 भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद PET और PST के माध्यम से शारीरिक क्षमता व मानकों की जांच की जाएगी। अंत में मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अंतिम चयन किया जाता है।

Stage 1

Computer Based Test (CBT)

Stage 2

Physical Efficiency Test (PET)

Stage 3

Physical Standard Test (PST)

Stage 4

Medical Examination

Final Step

Document Verification और Final Merit

FAQs: SSC GD Recruitment 2026 

  1. SSC GD 2026 क्या है?

SSC GD 2026 एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है, जिसे Staff Selection Commission आयोजित करता है। इसका उद्देश्य BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles और SSF जैसी सुरक्षा बलों में SSC GD Constable 2026 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करना है।

  1. SSC GD 2026 के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?

SSC GD 2026 के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है और उसकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलती है। 

  1. SSC GD Constable 2026 की चयन प्रक्रिया क्या है?

SSC GD Constable 2026 की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है—Computer Based Test, PET, PST और मेडिकल परीक्षा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है और अंतिम मेरिट के आधार पर चयन होता है।

  1. SSC GD 2026 के लिए आवेदन कब और कैसे करें?

SSC GD 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर किया जा सकता है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और शुल्क जमा करने के बाद SSC GD Constable 2026 आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  1. SSC GD Constable 2026 की सैलरी कितनी होती है?

SSC GD Constable 2026 की सैलरी Pay Level-3 (₹21,700–₹69,100) के भीतर होती है। इसमें भत्ते, जोखिम भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और अन्य सुविधाएँ भी शामिल होती हैं। 

Trending Articles

RPSC RAS 2023 Final Result Out

UPSC Mains Result 2025 Out

RRB Group D Admit Card 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

UPPSC RO/ARO Mains Exam Date 2025 Out

Rajasthan Police Constable Result 2025 Out

KVS & NVS Recruitment 2025 Out

BPSC 71st Prelims Result 2025 OUT

RRB NTPC UG CBT 1 Result & Cut Off 2025 Out

Bihar Police Constable PET Admit Card 2025 Out

SSC CPO Exam City Intimation 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top