Apni Pathshala

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Out

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Out 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने वर्ष 2026 के लिए पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 537 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। 

Overview of UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा वर्ष 2026 के लिए पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 537 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसमें शैक्षणिक योग्यता के रूप में आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान और ‘O’ लेवल प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है, जबकि लेखा पद हेतु वाणिज्य स्नातक (B.Com) होना आवश्यक है। इसमें उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन (DV), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और पद-विशिष्ट कंप्यूटर टाइपिंग या आशुलिपि परीक्षा ली जाएगी। अंत में, योग्यता और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर समय सीमा के भीतर अपना पंजीकरण और शुल्क भुगतान पूर्ण कर सकते हैं। 

भर्ती बोर्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)

पदों के नाम

SI (Confidential), ASI (Clerk & Accounts)

कुल रिक्तियां

537

आवेदन प्रारंभ तिथि

20 दिसंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

19 जनवरी 2026

शुल्क समायोजन तिथि

22 जनवरी 2026

परीक्षा की तिथि

14-15 मार्च 2026 (अपेक्षित)

आधिकारिक वेबसाइट

uppbpb.gov.in

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Vacancies Detail

बोर्ड ने कुल 537 रिक्तियों को तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया है। इसमें सर्वाधिक पद सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के लिए निर्धारित हैं। नीचे पद अनुसार रिक्तियों का विवरण दिया गया है। 

पद का नाम

पदों की संख्या

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)

112

सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)

311

सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)

114

कुल योग

537

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Eligibility Criteria

बोर्ड द्वारा आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। संपूर्ण पात्रता मानदंड देखने के लिए नीचे तालिका को देखें। 

आयु सीमा

21 से 28 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट)

SI (Confidential)

स्नातक + आशुलिपि (80 WPM) + टाइपिंग (H: 25, E: 30 WPM) + O Level

ASI (Clerk)

स्नातक + टाइपिंग (H: 25, E: 30 WPM) + O Level

ASI (Accounts)

वाणिज्य स्नातक (B.Com) + हिंदी टाइपिंग (15 WPM) + O Level

Note: उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Application Fee

सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

श्रेणी

शुल्क (₹)

सामान्य / OBC / EWS

500/-

SC / ST / महिला

400/-

भुगतान का माध्यम

नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Application Process

उम्मीदवारों को आवेदन करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया संपन्न करनी होगी इसके लिए कुछ निर्धारित चरणों का पालन करना होगा। उम्मीदवार जिन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने में कठिनाई आ रही है अभी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर सकते हैं। 

1. पंजीकरण: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएँ और OTR (One Time Registration) पूर्ण करें।

2. लॉगिन: पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।

3. विवरण भरें: अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और पते की जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

4. दस्तावेज अपलोड: अपनी लाइव फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र (जाति, शैक्षिक) अपलोड करें।

5. शुल्क भुगतान: अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

6. अंतिम सबमिशन: फॉर्म की जांच करें और सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

FAQs: UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 

  1. UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 के लिए आवेदन करने हेतु क्या शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है?

UP Police SI Confidential और ASI Clerk पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी संकाय में स्नातक (Graduation) होना आवश्यक है, जबकि ASI Accounts पद के लिए वाणिज्य (B.Com) में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों के पास भारत सरकार के NIELIT (डोएक) से ‘O’ लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र और पद-अनुसार हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग एवं आशुलिपि (Stenography) का ज्ञान होना चाहिए।

  1. उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक भर्ती 2026 के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी)। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

  1. UP Police SI (Confidential) और ASI पदों की चयन प्रक्रिया (Selection Process) के मुख्य चरण क्या हैं?

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 की चयन प्रक्रिया चार मुख्य चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इसके पश्चात, अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टाइपिंग और आशुलिपि परीक्षण होगा, और अंत में चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) व चरित्र सत्यापन के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

  1. इस भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 500/- रुपये निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 400/- रुपये है। 

Trending Articles

UPSSSC PET Result 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

SSC GD Recruitment 2026 Out

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2025

Assam Police Constable Recruitment 2025 Out

Rajasthan Patwari Result 2025 Out

HSSC CET Group C Result 2025 Out

UP Police Computer Operator Recruitment 2025 Out

Bombay High Court Recruitment 2025 Out

DSSSB MTS Recruitment 2025 Out

Railway RRB Exam Calendar 2026 Out

RRB NTPC Graduate Level CBT 2 Result 2025 Out

MPPSC Exam Calendar 2026 Out

IB Security Assistant Result 2025 Out

SSC CGL Tier 1 Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top