Apni Pathshala

सिरकीर मलकोहा (Sirkeer Malkoha) | Ankit Avasthi Sir

Sirkeer Malkoha

Sirkeer Malkoha

संदर्भ:

हाल ही में सिरकीर मलकोहा नामक दुर्लभ पक्षी को पहली बार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पहाड़ी इलाकों (बरकोट क्षेत्र) में देखा गया। 

सिरकीर मलकोहा के बारे में:

  • सिरकीर मलकोहा (वैज्ञानिक नाम: Taccocua leschenaultii) एक गैर-परजीवी कोयल प्रजाति है।
  • यह प्रजाति भारतीय उपमहाद्वीप में व्यापक रूप से फैली हुई है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के कुछ हिस्से शामिल हैं। 
  • भारत में यह उप-हिमालयी क्षेत्रों से लेकर दक्षिण भारत तक पाया जाता है। यह आमतौर पर शिवालिक तलहटी और मैदानी इलाकों में पाया जाता है।
  • यह लगभग 42-44 सेंटीमीटर लंबा होता है। इसका ऊपरी हिस्सा जैतून-भूरा (olive-brown) होता है और एक लंबी पूंछ होती है, जिसके बाहरी पंखों के सिरे पर प्रमुख सफेद धब्बे होते हैं।
  • इसकी सबसे विशिष्ट विशेषता इसकी घुमावदार, मजबूत, चेरी-लाल चोंच है, जिसका सिरा पीला होता है। नर और मादा मलकोहा दिखने में बिल्कुल एक जैसे होते हैं। 
  • इसके पैर धूसर (grey) होते हैं और ‘जाइगोडैक्टाइल’ होते हैं, जिसका अर्थ है कि दो पंजे आगे और दो पीछे की ओर होते हैं।
  • यह बहुत शांत स्वभाव का पक्षी है। जो घनी वनस्पति मुख्य रूप से शुष्क झाड़ीदार जंगलों (dry scrub forests) और खुले वुडलैंड्स में रहता है। 
  • यह मुख्य रूप से मांसाहारी होता है, जो बड़े कीड़ों, टिड्डों, छिपकलियों और कभी-कभी जामुन और फलों को खाता है। 
  • यह ब्रूड परजीवी (brood parasite) नहीं है। यह अपना घोंसला स्वयं बनाता है, जो टहनियों से बना एक उथला तश्तरीनुमा होता है।
  • प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN) की रेड लिस्ट में इसे “कम चिंताजनक” (Least Concern) श्रेणी में रखा गया है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top