Apni Pathshala

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वन विभाग में वनरक्षक (Forest Guard) और वनपाल (Forester) के रिक्त 785 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा जल्द ही इससे संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस लेख में हमने पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026 Overview 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा वर्ष 2026 के लिए वनपाल और वनरक्षक के कुल 785 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की गई है। यह भर्ती राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के वन क्षेत्रों और वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु सक्षम कर्मियों की नियुक्ति करना है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वन विभाग में रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें वनपाल के पदों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) और वनरक्षक के लिए माध्यमिक (10वीं) शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे। जल्द ही भर्ती की विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से आवेदन तिथियों और परीक्षा केंद्रों की जानकारी साझा की जाएगी।

भर्ती बोर्ड का नाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर

पद का नाम

वनपाल (Forester) और वनरक्षक (Forest Guard)

पदों की संख्या

785

नौकरी का स्थान

राजस्थान

आवेदन तिथि

जल्द घोषित होगी

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन (SSO Portal के माध्यम से)

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा, PET और दस्तावेज सत्यापन

आधिकारिक वेबसाइट

rsmssb.rajasthan.gov.in

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026: Vacancies Detail 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत कुल 785 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। इसमें वनपाल (Forester), सर्वेयर और वनरक्षक (Forest Guard) पद शामिल है। पदों के अनुसार रिक्तियों की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है। 

पद का नाम

पद

वनपाल (Forester)

259

वनरक्षक (Forest Guard)

483

सर्वेयर (Surveyor)

43

कुल रिक्तियां

785

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026: Eligibility Criteria 

बोर्ड द्वारा इन पदों पर आवेदन करने हेतु कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित शैक्षणिक और आयु संबंधी योग्यताओं को पूरा करते हैं। बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंड संबंधी सारणी नीचे दी गई है। 

पद का नाम

शैक्षणिक योग्यता

आयु सीमा 

वनपाल (Forester)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Senior Secondary) उत्तीर्ण।

18 से 40 वर्ष

वनरक्षक (Forest Guard)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Secondary) उत्तीर्ण।

18 से 24 वर्ष

सर्वेयर (Surveyor)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Senior Secondary) उत्तीर्ण + सिविल सर्वे में ITI या डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग 

18 से 40 वर्ष

नोट: आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC) को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष छूट प्रदान की जाएगी।

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026: Application Fee 

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। आवेदन संबंधी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। 

श्रेणी

शुल्क (संभावित)

सामान्य / OBC (Creamy Layer)

₹600/-

OBC (Non-Creamy Layer) / EWS

₹400/-

SC / ST / दिव्यांगजन

₹400/-

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026: Selection Process 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया बहु-चरणीय है, जिसमें अभ्यर्थी की मानसिक और शारीरिक दोनों क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवार आगे चलकर शारीरिक दक्षता संबंधी परीक्षा में शामिल होंगे। अंत में इस दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 

चरण 1

लिखित परीक्षा

चरण 2

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST)

चरण 3

साक्षात्कार (केवल वनपाल हेतु)

चरण 4

दस्तावेज सत्यापन

चरण 5

चिकित्सा परीक्षण

FAQs: RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026

प्रश्न 1: राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

बोर्ड द्वारा अभी संक्षिप्त सूचना जारी की गई है। विस्तृत अधिसूचना आने पर आवेदन की प्रारंभिक और अंतिम तिथि स्पष्ट कर दी जाएगी। सामान्यतः विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को 30 दिन का समय दिया जाता है। 

प्रश्न 2: वनरक्षक और वनपाल के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में क्या-क्या मानक अनिवार्य हैं?

वनरक्षक और वनपाल के लिए पुरुषों को 25 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पैदल चलकर तय करनी होती है। वहीं महिलाओं के लिए यह दूरी 16 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त पुरुषों के लिए सिट-अप्स और क्रिकेट बॉल थ्रो जैसे परीक्षण भी होते हैं। ऊंचाई (Height) पुरुषों के लिए 163 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी अनिवार्य है।

प्रश्न 3: क्या वनरक्षक और वनपाल भर्ती में ‘One Time Registration’ (OTR) अनिवार्य है?

जी हाँ, राजस्थान की सभी प्रमुख भर्तियों के लिए अब OTR अनिवार्य कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को एक बार अपना विवरण और शुल्क जमा करना होता है, जिसके बाद वे बार-बार शुल्क दिए बिना आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने पहले OTR कर लिया है, तो आपको पुनः शुल्क नहीं देना होगा।

प्रश्न 4: वनरक्षक और वनपाल भर्ती में लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) क्या रहने वाला है?

लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से राजस्थान का सामान्य ज्ञान (इतिहास, भूगोल, कला-संस्कृति), दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन और समसामयिक विषय (Current Affairs) शामिल होते हैं। परीक्षा 100 अंकों की होती है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।

Trending Articles

Assam Police Constable Recruitment 2025 Out

UP Police Computer Operator Recruitment 2025 Out

SSC CGL Tier 1 Result 2025 Out

UP Police SI (Confidential) & ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2026 Out

UPPSC Recruitment 2026 Notification Out for 2158 Posts

RPSC Exam Calendar 2026 Out

UP Police Constable Vacancy 2025 Out

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Out

JSSC Jail Warder Recruitment 2026 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top