Apni Pathshala

भोगापुरम ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Bhogapuram Greenfield International Airport) | Ankit Avasthi Sir

Bhogapuram Greenfield International Airport

Bhogapuram Greenfield International Airport

संदर्भ:

हाल ही में नए विकसित भोगापुरम ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे  पर पहली सफल वैलिडेशन फ्लाइट (Validation Flight) संपन्न हुई। एयर इंडिया के एयरबस A320 विमान ने दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह लगभग 11 बजे भोगापुरम के नवनिर्मित रनवे पर सफल लैंडिंग की। 

भोगापुरम ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा: 

  • भोगापुरम ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में स्थित है। 
  • इसे अल्लूरी सीताराम राजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाता है। जो विशाखापत्तनम से लगभग 45-50 किमी दूर स्थित है।
  • यह हवाई अड्डा जीएमआर विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GVIAL) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के आधार पर विकसित किया जा रहा है।
  • इसके प्रथम चरण का विकास लगभग ₹4,592 करोड़ की लागत से किया गया है। जो प्रति वर्ष 60 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिसे अंततः 1.8 करोड़ तक विस्तारित किया जाएगा।
  • इसका रनवे 3.8 किलोमीटर लंबा है, जो एयरबस A380 जैसे बड़े ‘कोड-ई’ और ‘कोड-एफ’ विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त है।
  • इसे पूरी तरह से नए स्थान पर पर्यावरण के अनुकूल मानकों के साथ बनाया गया है। इसमें सौर ऊर्जा और जल संचयन प्रणालियों का व्यापक उपयोग किया गया है।
  • हवाई अड्डे को NH-16 (पुराना NH-5) और प्रस्तावित विजाग बीच कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, जो सागरमाला परियोजना और गति शक्ति मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप है।
  • एयर इंडिया के विमान के सफल परीक्षण के बाद हवाई अड्डे के जून 2026 तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।

महत्व:

  • क्षेत्रीय विकास: यह उत्तर आंध्र प्रदेश (विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम) के आर्थिक परिदृश्य को बदलने में सक्षम होगा। यह क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) को आकर्षित करने में मदद करेगा।
  • मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी: हवाई अड्डे को प्रस्तावित विजाग बीच कॉरिडोर के साथ जोड़ने से ‘पीएम गति शक्ति’ (PM Gati Shakti) मिशन के अनुरूप लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि होगी।
  • निर्यात केंद्र: विशाखापत्तनम एक प्रमुख फार्मास्युटिकल और सीफूड हब है। हवाई अड्डे के अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल से इन उत्पादों के निर्यात को वैश्विक स्तर पर गति मिलेगी।पर्यटन: अराकू घाटी और कोंडापल्ली जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होने से आतिथ्य (Hospitality) क्षेत्र में रोजगार सृजित होंगे।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top