Apni Pathshala

DRDO द्वारा पोर्टेबल समुद्री जल विलवणीकरण प्रणाली विकसित की गई (Portable seawater desalination system developed by DRDO) | UPSC

Portable seawater desalination system developed by DRDO

Portable seawater desalination system developed by DRDO

संदर्भ:

हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक पोर्टेबल समुद्री जल विलवणीकरण प्रणाली (Sea Water Desalination System – SWaDeS) विकसित की है। जो सैनिकों को दूरस्थ और तटीय क्षेत्रों में ताजे पीने योग्य पानी की गंभीर चुनौती का समाधान करने में मदद करेगी।

DRDO की समुद्री जल विलवणीकरण प्रणाली (SWaDeS):

    • परिचय: समुद्री जल विलवणीकरण एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से समुद्री जल या खारे पानी में मौजूद घुले हुए नमक (लवण) और अन्य खनिजों को हटाकर उसे मानव उपभोग (पीने) या सिंचाई के योग्य ताजे पानी में बदला जाता है। 
    • निर्माणकर्ता: DRDO के जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला (Defence Laboratory, Jodhpur – DLJ) द्वारा विकसित की गई है।
    • उद्देश्य: इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के कर्मियों को दुर्गम, दूरस्थ और तटीय/द्वीपीय क्षेत्रों में तैनाती के दौरान सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है, जहाँ ताजे पानी के स्रोत सीमित या अनुपलब्ध होते हैं।
  • मुख्य विशेषताएँ: SWaDeS प्रणाली दो मुख्य वेरिएंट में उपलब्ध है: एक हाथ से संचालित (manual) और दूसरा इंजन-चालित (engine-operated)। 
    • हाथ से संचालित संस्करण (Manual Version): यह कॉम्पैक्ट, हल्का और पोर्टेबल है, जिसे एक अकेला सैनिक आसानी से ले जा सकता है। यह आपातकालीन स्थितियों में या लंबी दूरी की गश्त के दौरान 10-12 कर्मियों की पीने के पानी की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। यह बिना किसी बाहरी बिजली या बुनियादी ढांचे के काम करता है।
    • इंजन-चालित संस्करण (Engine-operated Version): यह बड़े स्तर पर पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह 35,000 मिलीग्राम/लीटर (mg/L) तक की उच्च लवणता वाले समुद्री पानी को 500 मिलीग्राम/लीटर से कम कुल घुलित ठोस (Total Dissolved Solids – TDS) वाले पीने योग्य पानी में बदल सकता है, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप है। यह संस्करण 20-25 सैनिकों की दैनिक पानी की जरूरतों को पूरा कर सकता है और इसे 2-3 मिनट में तैनात किया जा सकता है। 

SWaDeS की प्रणाली:

SWaDeS प्रणाली का मुख्य आधार नैनोपोरस मल्टीलेयर्ड पॉलीमेरिक झिल्ली (nanoporous multilayered polymeric membrane) तकनीक है, जिसे DRDO की कानपुर स्थित प्रयोगशाला, रक्षा सामग्री भंडार और अनुसंधान प्रतिष्ठान (DMSRDE) ने विकसित किया है। 

  • समुद्री जल सेवन: पंपों के माध्यम से समुद्री जल प्रणाली में खींचा जाता है।
  • उच्च दबाव निस्पंदन: खारे पानी को उच्च दबाव में इस विशेष रूप से डिज़ाइन की गई अर्ध-पारगम्य (semi-permeable) नैनोपोरस झिल्ली के माध्यम से धकेला जाता है।
  • शुद्धिकरण: झिल्ली नमक, क्लोराइड आयनों और अन्य अशुद्धियों को रोक लेती है, जिससे केवल ताजे पानी के अणु गुजर पाते हैं।
  • पीने योग्य बनाना: प्राप्त ताजे पानी को पीने के लिए सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक उपचार से गुजारा जाता है।
  • ब्राइन निपटान: बचा हुआ अत्यधिक नमकीन पानी (ब्राइन) सावधानीपूर्वक वापस समुद्र में बहा दिया जाता है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top