Apni Pathshala

मेक्सिको के पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी की आंतरिक 3D संरचना (Internal 3D structure of Mexico Popocatépetl volcano) | Apni Pathshala

Internal 3D structure of Mexico Popocatépetl volcano

Internal 3D structure of Mexico Popocatépetl volcano

संदर्भ:

हाल ही में मेक्सिको के नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी (Popocatépetl Volcano) के आंतरिक हिस्से का दुनिया का पहला हाई-रिज़ॉल्यूशन 3D इमेज प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। यह खोज ज्वालामुखी विज्ञान के क्षेत्र में क्रांतिकारी उपलब्धि है।

  • शोधकर्ताओं ने सिस्मिक (भूकंपीय) संकेतों का विश्लेषण करने के लिए AI एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग का उपयोग किया।
  • इसमें ज्वालामुखी के चारों ओर 22 सीस्मोग्राफ (seismographs) स्थापित किए।
  • यह 3D मॉडल क्रेटर (ज्वालामुखी के मुख) से लगभग 18 किलोमीटर नीचे तक की संरचना को दर्शाता है। 

पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी के बारे में:

  • पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी एक स्ट्रेटोवोलकानो (Stratovolcano) है, जो राख और लावा की कई परतों से बना एक ऊंचा, शंक्वाकार ज्वालामुखी है।
  • यह मध्य मेक्सिको में मेक्सिको सिटी से लगभग 72 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह प्यूब्ला और मोरेलोस राज्यों की सीमा पर स्थित है।
  • नहुआट्ल (Nahuatl) भाषा में इसका अर्थ ‘धूम्रपान करने वाला पर्वत’ (Smoking Mountain) है। इसे स्थानीय लोग ‘एल पोपो’ कहते हैं।
  • यह 5,452 मीटर (17,883 फीट) ऊंचा है, जो इसे उत्तरी अमेरिका का दूसरा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी बनाता है।
  • यह ट्रांस-मेक्सिकन ज्वालामुखी बेल्ट में स्थित है, जिसका निर्माण कोकोस प्लेट (Cocos Plate) के उत्तरी अमेरिकी प्लेट के नीचे दबने (Subduction) के कारण हुआ है।
  • यह दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। 1994 से यह निरंतर सक्रिय है और अक्सर राख और धुआं उगल रहा है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top