Apni Pathshala

यूनिफाइड फ्रेमवर्क फॉर ट्रेनिंग इकोसिस्टम पर गठित टास्क फोर्स की रिपोर्ट (Report of the Task Force on Unified Framework for Training Ecosystem) | Apni Pathshala

Report of the Task Force on Unified Framework for Training Ecosystem

Report of the Task Force on Unified Framework for Training Ecosystem

संदर्भ:

भारत में खेल प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने एक ‘यूनिफाइड फ्रेमवर्क फॉर ट्रेनिंग इकोसिस्टम एकीकृत ढांचा’ रिपोर्ट सौंपी है, जो कोचों के विकास, मान्यता और पेशेवर बनाने पर केंद्रित है।

रिपोर्ट की मुख्य सिफारिशें:

  • राष्ट्रीय कोच मान्यता बोर्ड (NCAB) की स्थापना: रिपोर्ट में राष्ट्रीय कोच मान्यता बोर्ड (NCAB) की स्थापना का प्रस्ताव है, जिसे भारत में प्रशिक्षक शिक्षा, मान्यता और संचालन के लिए सर्वोच्च निकाय के रूप में स्थापित किया जाएगा। NCAB राष्ट्रीय मानकों को निर्धारित करने और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। 
  • स्तरीय राष्ट्रीय कोचिंग मार्ग: टास्क फोर्स ने एक स्तरीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण मार्ग (Tiered National Coaching Pathway) का सुझाव दिया है, जिसमें जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय टीम प्रशिक्षक स्तर तक के विभिन्न स्तर शामिल हैं, और ‘लेवल 0’ प्रवेश स्तर के रूप में कार्य करता है। पूर्व एथलीटों और खेल विज्ञान स्नातकों के लिए प्रवेश के विभिन्न मार्ग होंगे। 
  • अभ्यास-प्रथम मॉडल: समिति ने अभ्यास-प्रथम (Practice-First) प्रशिक्षक शिक्षा मॉडल का प्रस्ताव रखा है, जो ‘अभ्यास-सिद्धांत-अभ्यास’ के प्रशिक्षण दर्शन पर आधारित है। इस मॉडल में अधिकांश प्रशिक्षण क्षेत्रीय अनुभव और इंटर्नशिप पर केंद्रित होगा, जिसमें खेल विज्ञान और नैतिकता जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा। 
  • कोचों के लिए TOPS: एथलीटों के लिए TOPS योजना से प्रेरित होकर, रिपोर्ट में “कोचों के लिए TOPS” पहल की सिफारिश की गई है, जिसके तहत उच्च क्षमता वाले कोचों को उन्नत प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए सहायता मिलेगी। 
  • विज्ञान-आधारित समर्थन: ढांचे में विज्ञान-आधारित निर्णय लेने के समर्थन के लिए 24/7 राष्ट्रीय खेल विज्ञान हेल्पलाइन (National Sports Science Helpline) का प्रस्ताव भी शामिल है।
  • शिकायत निवारण प्रणाली: कोचों के कल्याण के लिए एक कोच सहायता प्रणाली/राष्ट्रीय कोच शिकायत प्रकोष्ठ (Coach Support System / National Coach Grievance Cell) की स्थापना का सुझाव है, जो राष्ट्रीय कोचिंग बोर्ड के तहत एक सुरक्षित कामकाजी माहौल सुनिश्चित करेगा।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top