National Entrepreneurship Mission launched

संदर्भ:
हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए ‘राष्ट्रीय उद्यमिता अभियान’ (National Campaign on Entrepreneurship) का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान ‘लखपति दीदी’ (Lakhpati Didi) पहल को गति देने और ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-कृषि आजीविका को बढ़ावा देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
अभियान के मुख्य उद्देश्य:
इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य ग्रामीण भारत में उद्यमशीलता के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। इसके प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
- 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) का प्रशिक्षण: उद्यम संवर्धन (Enterprise Promotion) के लिए 50,000 CRPs को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो जमीनी स्तर पर महिलाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
- 50 लाख SHG सदस्यों का क्षमता निर्माण: दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 50 लाख स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को ‘उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ (EDP) प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- लखपति दीदी लक्ष्य की प्राप्ति: सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है, जिनकी वार्षिक आय ₹1 लाख या उससे अधिक हो।
अभियान का महत्व:
- गैर-कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण: यह अभियान स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) के सफल मॉडलों पर आधारित है। जो विनिर्माण, सेवाओं और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देकर कृषि पर बोझ कम करने में मदद करेगा।
- सामुदायिक कैडर (CRP-EP) की भूमिका: सामुदायिक संसाधन व्यक्ति-उद्यम संवर्धन (CRP-EP) इस अभियान की रीढ़ हैं। उनकी प्रमुख भूमिकाएं हैं:
- व्यवसाय योजना तैयार करना: उद्यमियों को व्यावसायिक मॉडल और ऋण आवेदन में सहायता करना।
- बाजार जुड़ाव: ग्रामीण उत्पादों को ई-कॉमर्स और औपचारिक बाजारों से जोड़ना।
- सतत परामर्श (Handholding): उद्यम की स्थापना के शुरुआती 6 महीनों तक निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करना।
प्रमुख हितधारक और सहयोगी संस्थाएं:
यह अभियान में NABARD, NITI Aayog, और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे संस्थान मिलकर कार्य कर रहे है ताकि उद्यमियों को औपचारिक ऋण (Enterprise Loans) आसानी से मिल सके।
- नीति आयोग (NITI Aayog): रणनीतिक मार्गदर्शन।
- नाबार्ड (NABARD): ग्रामीण ऋण और पुनर्वित्त सहायता।
- EDII और IIM कलकत्ता इनोवेशन पार्क: प्रशिक्षण मॉड्यूल और नवाचार सहायता।
- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन: तकनीकी सहयोग।
