Apni Pathshala

भारत के पहले समर्पित रजोनिवृत्ति क्लीनिक की शुरुआत (India first dedicated menopause clinic launched) | Ankit Avasthi Sir

India first dedicated menopause clinic launched

India first dedicated menopause clinic launched

संदर्भ:

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने महिला स्वास्थ्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए भारत के पहले समर्पित रजोनिवृत्ति क्लीनिक (Menopause Clinics) की शुरुआत की है। 

महाराष्ट्र रजोनिवृत्ति क्लीनिक पहल:

    • लॉन्च तिथि: इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर की गई।
    • संचालन: ये क्लीनिक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों, जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह प्रत्येक बुधवार को एक विशेष ओपीडी (OPD) के रूप में संचालित होंगे।
    • नेतृत्व: स्वास्थ्य राज्य मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर के मार्गदर्शन में इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। 
  • विशेषताएं:
  • परामर्श और उपचार: रजोनिवृत्ति के लक्षणों का चिकित्सा प्रबंधन और आहार व जीवनशैली संबंधी मार्गदर्शन।
  • निवारक स्वास्थ्य (Preventive Health): कैल्शियम और विटामिन-D की कमी को रोकने के लिए शिक्षा और शुरुआती निदान के लिए विशेष टेस्ट।
  • IEC अभियान: सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) के माध्यम से राज्य भर में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकें।

रजोनिवृत्ति (Menopause) क्या है?

  • परिभाषा: रजोनिवृत्ति एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है जो महिलाओं में प्रजनन क्षमता के अंत का प्रतीक है। चिकित्सकीय रूप से, जब किसी महिला को लगातार 12 महीनों तक मासिक धर्म न आए, तो उसे रजोनिवृत्ति माना जाता है। यह आमतौर पर 45 से 55 वर्ष की आयु के बीच होती है।
  • हार्मोनल परिवर्तन: अंडाशय (Ovaries) द्वारा एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन बंद होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है। National Institute on Aging के अनुसार, यह प्रजनन प्रणाली के क्रमिक शटडाउन की प्रक्रिया है।
  • स्वास्थ्य प्रभाव: एस्ट्रोजन की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना), हृदय रोग का बढ़ता जोखिम और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (चिंता, अवसाद) हो सकती हैं।

स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय:

  • भारत में रजोनिवृत्ति (Menopause) को अक्सर एक ‘चुपचाप सहने वाला’ चरण माना जाता है। महाराष्ट्र की यह पहल इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य चर्चा की मुख्यधारा में लाती है।
  • दक्षता और गरिमा: यह पहल महिलाओं को गरिमापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के संवैधानिक लक्ष्यों (अनुच्छेद 21 – जीवन का अधिकार और स्वास्थ्य) के अनुरूप है।
  • एकीकृत देखभाल: यह क्लीनिक एक ही स्थान पर विशेषज्ञ परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, और स्क्रीनिंग (हड्डी घनत्व, हृदय स्वास्थ्य, और हार्मोनल संतुलन) जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। 
  • मानसिक तनाव: रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाएं न केवल शारीरिक परिवर्तनों (जैसे हॉट फ्लैशेस, ऑस्टियोपोरोसिस) का सामना करती हैं, बल्कि जागरूकता की कमी के कारण मानसिक तनाव भी झेलती हैं। 
  • कलंक का उन्मूलन: समर्पित क्लीनिकों के माध्यम से सरकार रजोनिवृत्ति से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और महिलाओं को खुलकर बात करने के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान कर रही है।

संवेदीकरण: यह पहल जीवन-चक्र (Life-cycle) आधारित स्वास्थ्य देखभाल दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है, जो केवल प्रजनन आयु तक सीमित नहीं है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top