Apni Pathshala

तमिलनाडु में तमिलनाडु नॉलेज सिटी की आधारशिला रखी गई (Foundation stone laid for Tamil Nadu Knowledge City in Tamil Nadu) | Ankit Avasthi Sir

Foundation stone laid for Tamil Nadu Knowledge City in Tamil Nadu

Foundation stone laid for Tamil Nadu Knowledge City in Tamil Nadu

संदर्भ:

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने तिरुवल्लूर जिले में ‘तमिलनाडु नॉलेज सिटी’ (TKC) की आधारशिला रखी। यह परियोजना तमिलनाडु को शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

परियोजना का परिचय:

  • स्थान: तिरुवल्लूर जिला (चेन्नई के निकट उथुकोट्टई और वेंगल गांव)।
  • क्षेत्रफल: लगभग 870 एकड़ (प्रथम चरण)।
  • नोडल एजेंसी: तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO)।
  • मुख्य उद्देश्य: उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास (R&D), और उद्योग के बीच एक सहयोगात्मक पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) बनाना। 

प्रमुख विशेषताएं:

  • नॉलेज टॉवर (Knowledge Tower): यह एक ‘प्लग-एंड-प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो विदेशी विश्वविद्यालयों को तत्काल शैक्षणिक कार्य शुरू करने की सुविधा देगा।
  • वैश्विक सहयोग: उद्घाटन के दौरान 8 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के संस्थान शामिल हैं।
  • एकीकृत परिसर: इसमें विश्वविद्यालय, उन्नत शोध प्रयोगशालाएं, आवासीय स्थान, खेल सुविधाएं और व्यावसायिक केंद्र एक ही परिसर में होंगे।
  • सस्टेनेबल सिटी: इसे एक ग्रीनफील्ड टिकाऊ शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा, जल उपचार संयंत्र और जिला शीतलन प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

महत्व:

  • शिक्षा का वैश्वीकरण: यह परियोजना भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में कैंपस खोलने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • सहकारी संघवाद: राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय निकायों और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर शिक्षा मॉडल को उन्नत करना शासन की नई दिशा को दर्शाता है।
  • मानव संसाधन विकास: तमिलनाडु का उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) पहले से ही 47% है (राष्ट्रीय औसत ~28% के मुकाबले), और ‘नॉलेज सिटी’ इसे और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगी। 
  • रोजगार सृजन: प्रथम चरण में ही हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है (जैसे मेलबर्न विश्वविद्यालय का केंद्र 25 प्रत्यक्ष और 200 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगा)।
  • औद्योगिक एकीकरण: TIDCO और SIPCOT के माध्यम से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव ‘आत्मनिर्भर भारत’ और नवाचार को बढ़ावा देगा।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top