Apni Pathshala

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 Out

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल हुए थे, अब अपनी रिस्पांस शीट और आधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 Overview 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित SSC CGL Tier 2 Exam 2026 का आयोजन सफलतापूर्वक 18 और 19 जनवरी 2026 को किया गया था, जिसमें लगभग 1,39,395 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के ठीक 11 दिन बाद, आज 30 जनवरी 2026 को आयोग ने आधिकारिक उत्तर कुंजी (Tentative Answer Key) और रिस्पांस शीट जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल हुए थे, अब अपनी रिस्पांस शीट और आधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में टियर-2 के पेपर-1 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। उम्मीदवार इस अनुसार अपने अंको का निर्धारण कर सकते हैं और किसी भी प्रश्न या उत्तर में आपत्ति होने पर वे 3 फरवरी 2026 (शाम 8:00 बजे) तक आधिकारिक पोर्टल ssc.gov.in पर लॉग इन करके ₹50 प्रति प्रश्न के शुल्क के साथ अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

संस्था

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) 2025-26

परीक्षा का स्तर

राष्ट्रीय स्तर (Tier 2/Mains)

टियर 2 परीक्षा तिथियां

18 और 19 जनवरी 2026

कुल रिक्तियां (Tentative)

14,582

उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि

30 जनवरी 2026

आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि

03 फरवरी 2026 (शाम 8:00 बजे तक)

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क

₹50 (रिफंडेबल)

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.gov.in

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 Download Link

उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करके अपनी SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने पंजीकरण नंबर (User ID) और पासवर्ड (जो आपके एडमिट कार्ड पर दिया गया है) की आवश्यकता होगी। 

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 Direct Link

Steps to Download SSC CGL Answer Key 2026

अपनी SSC CGL Answer Key 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

होमपेज के ऊपरी भाग में दिए गए “Answer Key” टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद “Combined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-II): Uploading of Answer Keys along with Question Paper(s)” वाले लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

एक आधिकारिक सूचना (PDF) खुलेगी, जिसमें नीचे की ओर उत्तर कुंजी का लिंक दिया होगा। उस पर क्लिक करें।

अपना ‘User ID’ (रोल नंबर) और ‘Password’ दर्ज करें और ‘Login’ बटन पर क्लिक करें।

आपकी रिस्पांस शीट और SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

How to Raise Objection in SSC CGL Tier 2 Answer Key?

यदि आपको किसी उत्तर में त्रुटि लगती है, तो आप आयोग के ‘चैलेंज सिस्टम’ के माध्यम से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

उत्तर कुंजी पोर्टल पर लॉग इन करें जहां से आपने अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड की है।

वहां दिए गए “Raise Objection” या “Representation” बटन पर क्लिक करें।

उस विशिष्ट प्रश्न संख्या का चयन करें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं।

अपने दावे के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज़ या तर्क (Supporting Proof) अपलोड करें।

प्रत्येक चुनौती के लिए निर्धारित शुल्क (₹50 प्रति प्रश्न) का ऑनलाइन भुगतान करें।

अंतिम तिथि (03 फरवरी 2026, रात 8 बजे) से पहले अपनी आपत्ति सबमिट करें।

What Next After Answer Key?

SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026 जारी होने के बाद, आयोग उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई सभी आपत्तियों की समीक्षा करेगा। यदि आपत्तियां सही पाई जाती हैं, तो उसके अनुसार एक ‘फाइनल आंसर की’ (Final Answer Key) तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चूंकि टियर-2 चयन प्रक्रिया का अंतिम स्कोरिंग चरण है, इसलिए इस चरण के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची (Merit List) और पोस्ट एलोकेशन (Post Allocation) की प्रक्रिया शुरू होगी। 

FAQs: SSC CGL Tier 2 Answer Key 2026

Q1. SSC CGL टियर 2 उत्तर कुंजी 2026 कब जारी हुई?

SSC CGL टियर 2 की अनंतिम उत्तर कुंजी 30 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। 

Q2. क्या मैं SSC CGL टियर 2 उत्तर कुंजी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कर सकता हूँ?

हाँ, उम्मीदवार 30 जनवरी से 03 फरवरी 2026 के बीच ₹50 प्रति प्रश्न का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Q3. SSC CGL टियर 2 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए किन क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता है?

आपको अपना रोल नंबर (User ID) और पासवर्ड (जो आपके प्रवेश पत्र पर लिखा है) दर्ज करना होगा। 

Trending Articles

RPSC Exam Calendar 2026 Out

SSC Exam Calendar 2026-27 Out

UP Police Constable Vacancy 2025 Out

RSSB Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026 Out

HSSC Group C Mains Exam Notification 2026 Out

Rajasthan LDC Vacancy 2026 Out

RSSB 4th Grade Result 2025 Out

HSSC Stenographer Recruitment 2026 Out

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2026 Out

RSSB Lab Assistant Recruitment 2026 Out

BPSC Auditor Recruitment 2026 Out

RPSC 2nd Grade Result 2024 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top