Apni Pathshala

संचार साथी पहल की उपलब्धि (Achievements of Sanchar Saathi Initiative) | UPSC

Achievements of Sanchar Saathi Initiative

Achievements of Sanchar Saathi Initiative

संदर्भ:

भारत में तीव्र डिजिटल विस्तार के साथ ही बढ़ते साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए विकसित संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल से अक्टूबर 2025 में 50,000 से अधिक खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन की रिकवरी की गई है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह उपलब्धि डिजिटल संपत्ति संरक्षण को मजबूत करती है और भारत को सुरक्षित डिजिटल अवसंरचना की दिशा में भी अग्रसर करती है।

संचार साथी की हालिया उपलब्धि:

  • अक्टूबर 2025 पहली बार एक ही महीने में 50,000 से अधिक मोबाइल रिकवरी दर्ज की। कर्नाटक और तेलंगाना 1 लाख+ रिकवरी के साथ अग्रणी रहे, जबकि महाराष्ट्र ने 80,000 से अधिक रिकवरी दर्ज की गई। 
  • जून से अक्टूबर 2025 के बीच रिकवरी की संख्या में 47% वृद्धि यह दर्शाती है कि मंच का उपयोग, नागरिकों का विश्वास और राज्य पुलिस-DoT समन्वय लगातार मजबूत हुआ है। 
  • आज भारत में हर मिनट एक खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल रहा है, जो वैश्विक स्तर पर भी एक विशिष्ट उपलब्धि है।
  • इस उपलब्धि के साथ कुल राष्ट्रीय रिकवरी 7 लाख से अधिक हो चुकी है।
  • राष्ट्रीय स्तर पर इस सफलता के पीछे सबसे मजबूत तत्व राज्य/केंद्रशासित प्रदेश पुलिस बल, DoT की डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) और LSA फील्ड इकाइयों के बीच सतत और तकनीक-आधारित सहयोग है। 

संचार साथी क्या है?

संचार साथी C-DOT (Department of Telecommunications: DoT) द्वारा विकसित किया गया तकनीक आधारित नागरिक सुरक्षा मॉडल है, जो पूरी तरह देशी तकनीक और स्वचालित कार्यप्रणाली पर आधारित है। यह प्लेटफ़ॉर्म वास्तविक समय में डिवाइस ट्रैकिंग, IMEI सत्यापन, उपयोगकर्ता पहचान सुरक्षा और SIM उपयोग निगरानी सुनिश्चित करता है। जैसे ही किसी खोए/चोरी हुए मोबाइल में SIM डाला जाता है, प्रणाली तुरंत पंजीकृत उपयोगकर्ता और संबंधित पुलिस स्टेशन दोनों को अलर्ट भेजती है, जिससे त्वरित रिकवरी संभव हो पाती है।

संचार साथी के प्रमुख घटक:

  • CEIR – Central Equipment Identity Register: CEIR राष्ट्रीय स्तर का IMEI डेटाबेस है, जिसके माध्यम से खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक, ट्रैक और पुनर्प्राप्त किया जाता है। यह डिवाइस को नेटवर्क पर उपयोग से रोकता है, जिससे चोरी के मामलों में कमी आती है।

  •  Know Your Mobile Connections (KYMC): यह सुविधा नागरिकों को उनके नाम पर जारी सभी मोबाइल कनेक्शनों की सूची दिखाती है। इससे फर्जी KYC, सिम क्लोनिंग और पहचान चोरी जैसे जोखिम कम होते हैं। अनधिकृत कनेक्शनों को सीधे इस पोर्टल से बंद किया जा सकता है।

  • ASTR – AI-based Subscriber Verification System: ASTR आधुनिकतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता और चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित व्यवस्था है। यह KYC सत्यापन, संदिग्ध सिम एक्टिवेशन, अवैध IMEI उपयोग और चोरी हुए मोबाइल की ट्रैकिंग जैसे कार्य स्वचालित रूप से करता है। 

डिजिटल इंडिया का नया आयाम:

संचार साथी न केवल एक तकनीकी मंच है, बल्कि यह डिजिटल इंडिया के नागरिक-केंद्रित सुरक्षा मॉडल को भी सुदृढ़ करता है। मोबाइल फोन आज नागरिकों की पहचान, बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा और ई-गवर्नेंस सेवाओं का आधार बन चुके हैं। ऐसे में मोबाइल उपकरणों की सुरक्षा, सत्यापन और त्वरित पुनर्प्राप्ति राष्ट्रीय डिजिटल सुरक्षा का मुख्य स्तंभ बन चुकी है। यह मंच पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को मजबूत करता है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top