Apni Pathshala

ADB ने भारत के वित्त वर्ष 26 के विकास अनुमान को घटाकर 6.5% किया (ADB Cuts India FY26 Growth Forecast to 6.5%) | Apni Pathshala

ADB Cuts India FY26 Growth Forecast to 6.5%

ADB Cuts India FY26 Growth Forecast to 6.5%

संदर्भ:

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की वृद्धि पूर्वानुमान दर को 6.5% कर दिया है, जो अप्रैल 2025 में अनुमानित 6.7% थी। वहीं, वित्तीय वर्ष 2026-27 का अनुमान भी 6.5% किया गया है, जो पहले 6.8% था। रिपोर्ट के अनुसार, इस कटौती का कारण भारतीय निर्यात पर अमेरिकी नए टैरिफ का प्रभाव बताया गया है।

ADB रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष:

FY26 की पहली तिमाही में विकास:

  • भारत की अर्थव्यवस्था ने FY26 की पहली तिमाही में 8% का विकास दर्ज किया, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे तेज़ वृद्धि है।
  • इस वृद्धि में घरेलू खपत और सरकारी खर्च मुख्य योगदानकर्ता रहे।
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चेतावनी दी है कि वर्ष के दूसरे छमाही में अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से विकास धीमा हो सकता है।

घरेलू मांग और सेवा क्षेत्र:

  • मजबूत घरेलू मांग और सेवा निर्यात कमजोर वस्तु निर्यात के असर को आंशिक रूप से कम करेंगे।
  • कृषि क्षेत्र को अनुकूल मानसून से लाभ की उम्मीद है।
  • सरकारी बुनियादी ढांचा खर्च निर्माण गतिविधियों का समर्थन करेगा।
  • उद्योग क्षेत्र को व्यापार प्रतिबंध और निवेश की मंदी का दबाव झेलना पड़ सकता है।

महंगाई और मौद्रिक नीति:

  • FY26 में मुद्रास्फीति का अनुमान 3.1% है, जो पहले के अनुमानों से कम है।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो दर 5.5% कर दी है, जो अगस्त 2022 के बाद सबसे कम है।
  • ब्याज दरों में कमी से क्रेडिट ग्रोथ को प्रोत्साहन मिला है।

राजकोषीय और बाह्य स्थिति:

  • राजकोषीय घाटा GDP का लगभग 4.5% रहने का अनुमान है, जो बजट अनुमान से अधिक लेकिन FY25 के 4.7% से कम है।
  • चालू खाता घाटा FY26 में GDP का 0.9% और FY27 में 1.1% तक बढ़ने का अनुमान है।

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB):

स्थापना और मुख्यालय: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की स्थापना 19 दिसंबर 1966 को हुई थी। इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में स्थित है।

उद्देश्य और कार्य: ADB का उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। यह अपने सदस्यों और साझेदार देशों को ऋण, तकनीकी सहायता, अनुदान और इक्विटी निवेश प्रदान करता है। बैंक संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक पर्यवेक्षक भी है।

सदस्यता और मतदान प्रणाली:

  • ADB के 69 सदस्य देश हैं, जिनमें से 50 एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं और 19 अन्य देशों से।
  • इसका मतदान पैटर्न विश्व बैंक के समान है, जहाँ वोट शेयर कैपिटल सब्सक्रिप्शन के अनुपात में वितरित होते हैं।
  • 31 दिसंबर 2020 तक, जापान और अमेरिका ने सबसे बड़ा शेयर (प्रत्येक 571%) रखा है। चीन 6.429%, भारत 6.317%, और ऑस्ट्रेलिया 5.773% के साथ प्रमुख शेयरधारक हैं।

शासन ढांचा:

  • गवर्नर्स बोर्ड: बैंक की सबसे उच्च नीति-निर्माण संस्था है, जिसमें प्रत्येक सदस्य देश का एक प्रतिनिधि शामिल होता है।
  • डायरेक्टर और डिप्टी: गवर्नर्स बोर्ड स्वयं में से 12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और उनके उपाध्यक्षों का चुनाव करता है।
  • अध्यक्ष: बोर्ड ऑफ गवर्नर्स बैंक के अध्यक्ष का चुनाव करता है, जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष होते हैं और ADB का प्रबंधन करते हैं।

परंपरागत रूप से, जापान के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक होने के कारण अध्यक्ष हमेशा जापानी रहते हैं

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top