Asian Development Bank
संदर्भ:
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने असम राज्य के छह जिला मुख्यालयों और गुवाहाटी में शहरी जीवन गुणवत्ता सुधारने और जलवायु लचीलापन बढ़ाने के लिए 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank – ADB)
स्थापना और उद्देश्य (Establishment & Purpose):
- स्थापना: 1966
- उद्देश्य: सामाजिक और आर्थिक विकास (Social and Economic Development) को बढ़ावा देना
- सदस्य: 69 सदस्य देश
- भारत: ADB का स्थापक सदस्य (Founding Member)
मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस (Manila, Philippines)
संरचना और मतदान प्रणाली (Structure & Voting System):
- मॉडल: वर्ल्ड बैंक के अनुरूप
- मतदान प्रणाली: सदस्य देशों की पूंजी योगदान (Capital Subscriptions) के आधार पर वेटेड वोटिंग सिस्टम
- भारत का शेयर: 6.3% (वोटिंग में चौथा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर)
- प्रमुख शेयरहोल्डर:
- जापान – 15.6%
- अमेरिका – 15.6%
- चीन – 6.4%
- भारत – 6.3%
- प्रमुख शेयरहोल्डर:
मुख्य कार्य (Key Functions):
- विकासशील सदस्य देशों की गरीबी कम करने और लोगों के जीवन स्तर सुधारने में मदद करना
- सहभागी आर्थिक वृद्धि (Inclusive Growth), पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ विकास (Environmentally Sustainable Growth) और क्षेत्रीय एकीकरण (Regional Integration) को बढ़ावा देना
- भारत में क्लाइमेट–रेसिलिएंट और समावेशी विकास का समर्थन, ADB की Strategy 2030 और India Country Partnership Strategy (2023–2027) के अनुरूप