Apni Pathshala

अग्नि -5 (Agni-5) | Ankit Avasthi Sir

Agni-5

Agni-5

संदर्भ:

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि5′ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह परीक्षण देश की बढ़ती रक्षा क्षमता को दिखाता है

अग्नि5 मिसाइल: विशेषताएँ और महत्व:

परिचय:

  • अग्नि-5 भारत कीइंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है।
  • विकसित:DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा।
  • आकार:लंबाई 17 मीटरचौड़ाई 2 मीटर
  • पेलोड:1 टन तक, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम।

मुख्य खासियतें:

  • 3-चरण प्रोपल्शन सिस्टम
  • एमआईआरवी (MIRV) तकनीक: एक मिसाइल सेकई टारगेट को एक साथ नष्ट किया जा सकता है।
  • रेंज:4,790 किलोमीटर
  • अग्नि-5 की सफलता से भारतीय सेना कीरणनीतिक ताकत कई गुना बढ़ जाएगी

अग्नि5 का नॉनन्यूक्लियर संस्करण (बंकर बस्टर):

  • विशेष रूप सेएयरफोर्स के लिए।
  • वारहेड:लगभग 8 टन
  • उपयोग के दो तरीके:
    1. एयरबर्स्ट: मिसाइल हवा में फटकर बड़े इलाके में धमाका करेगी, रनवे, एयरबेस और रडार सिस्टम नष्ट होंगे।
    2. बंकर बस्टर (Bunker Buster): जमीन में80–100 मीटर तक घुसकरदुश्मन के कमांड सेंटर या परमाणु हथियार रखने वाली जगह तबाह करेगी।
  • रेंज:2,500 किलोमीटर

रणनीतिक महत्व:

  • भारत केअग्नि परिवार का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • अग्नि-6 जैसी नई मिसाइलों के साथ भारत कीरणनीतिक क्षमताएँ लगातार बढ़ रही हैं

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top